समरसता यात्रा का आगमन आज गुना में.

07 अगस्‍त को दोपहर 2 बजे म्‍याना से होगा शुभारंभ और दिनांक 08 अगस्‍त को बीनागंज-चांचौडा़, राघौगढ़, आरोन होते हुए अशोकनगर जिले में प्रवेश होगा।

Aug 6, 2023 - 18:22
Aug 6, 2023 - 19:47
 0  243
समरसता यात्रा का आगमन आज गुना में.

गुना। (आर एन आई) समरसता यात्रा जिले के तीन विकास खण्‍डों के लगभग 20 ग्राम एवं कस्‍बों में होते हुए गुजरेगी, जिसमें अलग-अलग स्‍थानों पर स्‍वागत, कलश यात्रा, बालिका पूजन, भजन कीर्तन, संतों का उद्बोधन तथा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उक्‍त यात्रा के सफल आयोजन एवं कानून व्‍यवस्‍था की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा विभिन्‍न अधिकारियों को जिम्‍मेदारियां दी गयी हैं और निर्देशित किया गया है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर कार्यक्रम का लोकोत्‍सव की तरह आयोजन किया जावे।

उल्‍लेखनीय है कि यह यात्रा संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण हेतु मिट्टी एवं जल संग्रहण एवं जनजागरण अभियान के लिए समरसता यात्रा निकाली जा रही है।

 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संत शिरोमणि सदगुरू श्री रविदास जी के सागर में मंदिर निर्माण के लिए पूरे प्रदेश में निकाली जाने वाली समरसता यात्रा का शुभारंभ सिंगरौली जिले के बैढ़न से 25 जुलाई को किया गया। तीसरी यात्रा श्‍योपुर से शुरू होकर 9 जिलों श्‍योपुर-मुरैना-भिण्‍ड-दतिया-ग्‍वालियर-शिवपुरी-गुना-अशोकनगर-बीना-खुरई-सागर पहुंचेगी। 12 अगस्‍त 2023 को सागर में समापन होगा। 

समरसता यात्रा का गुना में प्रवेश के दौरान यह रहेगा रूट चार्ट
संत शिरोमणि रविदास जी की समरसता यात्रा का  07 अगस्‍त 2023 को दोपहर 2 बजे म्‍याना आगमन होगा। इस दौरान ग्राम भदौरा, पाटई, ऊमरी, सिमरोद, अमरोद, बागेरी होते हुए सांय 04 बजे बमोरी में जनसंवाद कार्यक्रम मण्‍डी प्रांगण में आयोजित किया जायेगा। दिनांक 08 अगस्‍त 2023 को प्रात: 10 बजे गुना में शुभ विदाई गार्डन जिला पंचायत विश्राम गृह गुना में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होगा, इस दौरान कलश यात्रा, बालिका पूजन, अतिथि स्‍वागत, भजन कीर्तन, संतो का उद्बोधन तथा प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरण होगा। इसके पश्‍चात गुना शहर के हाट रोड, सदर बाजार, लक्ष्‍मीगंज, जज्‍जी बस स्‍टेण्‍ड, चिंताहरण मंदिर होते हुए रूठियाई, साडा कालोनी, आवन के हनुमान मंदिर पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके पश्‍चात दिनांक 08 अगस्‍त 2023 को सांय 4 बजे बीनागंज स्थित कम्‍युनिटी हॉल में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। फिर राघौगढ़ आरोन होते हुए यात्रा अशोकनगर जिले में प्रवेश करेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow