समग्र आईडी बनाने के नाम पर रिश्वत लेते पंचायत सचिव रंगे हाथों गिरफ्तार

Mar 15, 2025 - 22:22
Mar 15, 2025 - 22:22
 0  918
समग्र आईडी बनाने के नाम पर रिश्वत लेते पंचायत सचिव रंगे हाथों गिरफ्तार

उज्जैन (आरएनआई) मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन से रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है, जहां लोकायुक्त पुलिस ने पंचायत सचिव को 2,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी सचिव ने समग्र आईडी बनाने के लिए रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और नागदा बस स्टैंड पर आरोपी को पकड़ लिया।

शिकायत के बाद लोकायुक्त का जाल
घटना उज्जैन के नागदा तहसील की है। ग्राम पिपल्या मोलू के अजय काठा ने अपने परिवार से अलग नई समग्र आईडी बनवाने के लिए पंचायत में आवेदन किया था। लेकिन पंचायत सचिव जीवन बामनिया ने इसके बदले 2,000 रुपये की रिश्वत मांगी। अजय काठा ने इस बारे में 11 मार्च को लोकायुक्त टीम से शिकायत कर दी थी।

कैसे पकड़ा गया रिश्वतखोर सचिव?
लोकायुक्त टीम ने सचिव को पकड़ने के लिए योजना बनाई। शिकायतकर्ता अजय काठा ने आरोपी को कैमिकल लगे नोट देने के लिए गुरुवार को नागदा बस स्टैंड पर बुलाया। जैसे ही जीवन बामनिया ने रिश्वत ली और उसे अपनी जेब में रखा, अजय ने सिर पर हाथ फेरकर इशारा कर दिया। इशारा मिलते ही लोकायुक्त अधिकारी दीपक शेजवार और उनकी टीम ने सचिव को मौके पर ही पकड़ लिया। अब आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

इससे पहले भी उज्जैन में रिश्वतखोरी का मामला
गुरुवार की घटना से एक दिन पहले बुधवार को उज्जैन लोकायुक्त टीम ने महीदपुर तहसील कार्यालय में रीडर दीपा चेलानी को 5,000 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।

इस ऑपरेशन में शामिल लोकायुक्त अधिकारी
DSP राजेश पाठक
इंस्पेक्टर दीपक शेजवार
अनिल अटोलिया
श्याम शर्मा
शिवकुमार शर्मा
राकेश डाबर
कुणाल पुरोहित
लोकायुक्त पुलिस लगातार भ्रष्टाचार के मामलों पर शिकंजा कस रही है और सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0