सभी पात्र परिवारों को आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित कराया जायेगा :- जिलाधिकारी
हरदोई (आरएनआई) आज आयुष्मान भवः योजना के अन्तर्गत आने वाले सभी पात्र जनपद के परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने संबंधी सभी हेल्थ एवं वेेलनेस सेन्टर पर प्रारम्भ हुए साप्ताहिक स्वास्थ मेला के तहत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने ब्लाक सुरसा के ग्राम कुतुआपुर एवं सुरसा ग्राम पंचायत के वेलनेस सेन्टरों का निरीक्षण कर ग्रामवासियों के बनाये जा रहे आष्युमान कार्ड प्रगति की जानकारी ली।
ग्राम कुतुआपुर एवं सुरसा सेन्टरों पर वाईफाई की व्यवस्था नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान एवं सचिव को निर्देश दिये के तत्काल वाईफाई की सुविधा बहाल करायें ताकि लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड बनाये जा सके। सुरसा में बताया गया कि वाईफाई की सुविधा पंचायत भवन में है तो जिलाधिकारी ने वेलनेस सेन्टर का तत्काल पंचायत भवन में शिफ्ट कराया और स्वयं वहां बैठ कर काफी संख्या में ग्रामवासियों के आयुष्मान कार्ड अपलोड करायें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित गांव के नव युवकों को मोबाइल ऐप से आयुष्मान कार्ड डाउन लोड करना बताया। जिलाधिकारी ने नव युवकों कहा कि आयुष्मान कार्ड के लिए अपने मोबाइल पर आयुष्मान ऐप डाउन लोड करे और उसमें राशन कार्ड, आधार तथा मोबाइल नम्बर डाल कर अपने परिवार एवं अन्य लोगों का आष्युमान कार्ड बनायें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रोहताश कुमार से कहा कि जनपद के सभी हेल्थ वेलनेस सेन्टरों पर आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी तथा पूर्ति विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के माध्यम से निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?