सभी निर्माण परियोजनाओं को समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण किया जाए:-मंगला प्रसाद सिंह
![सभी निर्माण परियोजनाओं को समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण किया जाए:-मंगला प्रसाद सिंह](https://www.rni.news/uploads/images/202401/image_870x_65b8d3b771a22.jpg)
हरदोई ( आरएनआई). आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कार्यदायी संस्थाओं की सीएम डैशबोर्ड पर प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण से संबंधित सूचनाऐं ससमय पोर्टल पर फीड की जाएं। सभी निर्माण परियोजनाओं को समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि डैशबोर्ड पर खराब प्रगति वाली कार्यदायी संस्थाओं की जवाबदेही निर्धारित की जाएगी। आवास विकास परिषद की 3 परियोजनाओं को समय सीमा में न पूर्ण करने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की। यूपीसिडको को राजकीय आईटीआई सण्डीला का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने यूपीपीसीएल को गोशालाओं के निर्माण में तेजी लाने को कहा। इस अवसर पर सभी कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)