सफाई दरोगा मोहनलाल वेद को रिटायरमेंट पर सम्मानित किया गया चंदेल द्वारा
सफाई विभाग के कर्मचारी अधिकारी ही सच्चे कोरोना योद्धा हैं।
जम्मू (आरएनआई) राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री राजू चंदेल ने आज श्री मोहनलाल वेद सफाई दरोगा सी के विदाई समारोह में पत्रकारों से बोलते हुए कहा कि महीने के अंतिम कार्यदिवस पर सफाई विभाग में कार्यरत कई विभागों के सैकड़ों कर्मचारी वर्षों की सेवा देने के पश्चात् सकुशल अपनी सेवा से मुक्त किया है।
जिसमें प्रमुख श्री मोहनलाल वेद सफाई दरोगा एस आई जो की एम सी डी फ्लैट निवासी है उनको फुल सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया उनको सम्मानित करते वक्त राष्ट्रीय वाल्मीकि राष्ट्रीय चेयरमैन श्री राजू चंदेल जी ने कहा कि हमे समय-समय पर अपने कर्मचारियों सफाई दरोगा अधिकारियों का हौसला उपजाई करते रहना चाहिए क्योंकि इन लोगों ने अपने जीवन के कीमती समय देकर समाज की सेवा की है और यही कोरोना कल के कोरोना योद्धा हैं इन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर समाज में देश को गंदगी मुक्त करते हुए बीमारी से बचाया है मेरी तरफ से यही सच्चे कोरोना योद्धा हैं सभी को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं।
राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना की ओर से सेवामुक्त हुए सफाई दरोगा एस आई श्री मोहनलाल वेद को फूलों का गुलदस्ता व सेना की ओर से सम्मान पत्र फूल माला, आदि पहनाकर देकर सम्मानित किया गया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि वह लोग बड़े नसीब वाले होते हैं जो अपने कार्यकाल को पूरा करके अपने परिवार में लौट जाते हैं क्योंकि कर्मचारियों को लेकर कोई भी अधिकारी या अफसर सरकार चिंतित नहीं है ना ही समय पर उनके अंतिम लाभ मिल पाते हैं जबकि अपने जीवन के 40 वर्ष देकर यह निगम की समाज की देश की सेवा करते हैं इनको लेकर डिपार्टमेंट को कड़े कदम उठाकर यानी के समस्त लाभ समय पर देकर इनको किया ।
श्री सुरेंद्र सिंह चंदेल जी,प्रदेश प्रवक्ता व राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष श्री अनिल चुड़ियाना जी, राहुल टॉक कर्मवीर भारती सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?