सफलता के लिए इच्छा शक्ति के आगे विकलांगता रूकावट नहीं बन सकती :- सी0डी0ओ
हरदोई (RNI) समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा क्रिन्यावन जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय प्रेक्षागृह में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाल के शुभारम्भ पर नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों ने सरस्वती वंदना के उपरान्त अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत गाया और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का सफल नाटक का मंचन कर सभी का मनमोह लिया।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी कहा कि सफलता के लिए इच्छा शक्ति के आगे विकलांगता रूकावट नहीं बन सकती, इसलिए अभिभावक अपने दिव्यांग बच्चों को प्राथमिकता पर अवश्य पढ़ाये और स्कूल में गुरूजन दिव्यांग बच्चों का भविष्य संवारने में ईमानदारी से सहयोग करें। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजेश कुमार तिवारी, नगर मजिस्टेªट डा0 सदानन्द गुप्ता, जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीपी सिंह, समेकित विद्यालय की आशा वर्मा सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक तथा बच्चों के अभिभावन उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?