सदस्य क्षेत्र पंचायत निर्वाचन समयबद्व, सकुशल व शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंः-एमपी सिंह

Jan 20, 2023 - 21:57
Jan 20, 2023 - 22:35
 0  540
सदस्य क्षेत्र पंचायत निर्वाचन समयबद्व, सकुशल व शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंः-एमपी सिंह

हरदोई (आरएनआई) जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर निर्वाचन राज्य निर्वाचन आयोग (पंचायत एवं नगरीय निकाय) के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 जनवरी 2023 को पूर्वान्हन 10 से अपरान्ह 4 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों को जमा किया जायेगा, 25 जनवरी को नाम निर्देशन की संवीक्षा, 27 जनवरी को नाम वापस लिय जाये तथा 09 फरवरी को मतदान कराने के साथ 10 फरवरी 2023 को मतगणना ब्लाक मुख्यालय तथा निर्धारित स्थलों पर करायी जायेगी। 

 जिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों के रिक्त पदो पर निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ब्लाक टड़ियावां में निर्वाचन अधिकारी एबीएसए टड़ियावा व सहा0 निर्वाचन अधिकारी सहा0 विकास अधिकारी टड़ियावां प्रथम को, टोडरपुर में एबीएसए बावन व सहा0 चक0अ0 अधिकारी टोडरपरु, बेहन्दर में एबीएसए बेहन्दर व सहा0चक0अ0 सण्डीला, भरावन में एबीएसए भरावन व सहा0 विकास अधिकारी सहकारिता, शाहाबाद में एबीएसए व सहा0 विकास अधिकारी शाहाबाद, सुरसा में चकबन्दी अधिकारी बिलग्राम व सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण तथा हरपालपुर में एबीएसए हरपालपुर को निर्वाचन अधिकारी व सहायक चकबन्दी अधिकारी साण्डी को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है।

श्री सिंह ने बताया कि रिक्त पदों में ब्लाक टड़ियावां की ग्राम पंचायत भडायल द्वितीय, टोडरपुर की फत्तेपुर गाजी प्रथम व आॅझी प्रथम, बेहन्दर की असही आजमपुर, भरावन की किरला, शाहाबाद की ऐगवाॅ द्वितीय, सुरसा की ढोलिया द्वितीय तथा ब्लाक हरपालपुर की इकनौरा ग्राम पंचायत में सदस्य क्षेत्र पंचायत का चुनाव कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा नामित निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सदस्य क्षेत्र पंचायत निर्वाचन समयबद्व, सकुशल एवं शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)