सदर कोतवाली पुलिस ने एक युवक तमंचा कारतूस सहित किया गिरफ्तार
![सदर कोतवाली पुलिस ने एक युवक तमंचा कारतूस सहित किया गिरफ्तार](https://www.rni.news/uploads/images/202310/image_870x_65353a1c1365c.jpg)
हाथरस। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । जिसका नाम गिर्राज किशोर पुत्र हरी सिंह निवासी खोडा हजारी थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस है। जिसके कब्जे से 1अवैध तमंचा व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार शर्मा थाना कोतवाली सदर, उ0नि0 राजवीर सिंह थाना कोतवाली सदर इमरान थाना कोतवाली सदर, गौरव थाना थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस है।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)