सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन
गुना (आरएनआई) सडक़ सुरक्षा माह के तहत रविवार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत जय स्तंभ चौराहे पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुखौटा कला मंच के कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन एसपी संजीव सिंहा के निर्देशन और एएसपी मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, वाहन चालक और राहगीर उपस्थित थे। नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने प्रभावी संवाद, गीत, और अभिनय के माध्यम से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, नशे में वाहन न चलाने और यातायात संकेतों का पालन करने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए।
What's Your Reaction?