सड़क दुर्घटना में पूज्य संत श्री कनक बिहारी दास का निधन

Apr 17, 2023 - 15:45
 0  729
सड़क दुर्घटना में पूज्य संत श्री कनक बिहारी दास का निधन
सड़क दुर्घटना में पूज्य संत श्री कनक बिहारी दास का निधन
सड़क दुर्घटना में पूज्य संत श्री कनक बिहारी दास का निधन

गुना/अशोकनगर। यज्ञ सम्राट के नाम से विख्यात और रघुवंशी जाति सहित हिंदू समाज की आस्था के केंद्र व सनातन के ध्वज वाहक पूज्य संत शिरोमणि 1008 श्री कनक बिहारी दास जी का नरसिंहपुर के पास सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है। वो अपने वाहन में सवार थे। सोमवार सुबह हुए इस हादसे में तीन अन्य लोगों की भी मौत हुई है।

ये सभी अशोकनगर से छिंदवाड़ा आश्रम जा रहे थे, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया। महाराज अगले साल अयोध्या में 9009 कुंडीय यज्ञ का आयोजन करने वाले थे। 2021 में कनक बिहारी दास जी ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को 1 करोड़ 11 लाख का चेक समर्पित किया था।

उनका निधन सम्पूर्ण हिंदू समाज के लिए एक अपूर्णनीय क्षति है। संत श्री ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में धर्म की अलख जगाने का बीड़ा उठाए थे जहां बड़े यज्ञ और कथाएं आयोजित करना सामान्य तौर पर कल्पना से परे होती थीं। समाज जागरण में अपनी देह आहूत करने वाले ऐसे संत कलयुग में विरले ही अवतरित होते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0