संविलियन विद्यालय बिर्रा में आयोजित हुई परख 2023 परीक्षा
सासनी-3 नवंबर। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं एनसीईआरटी के सहयोग से शुक्रवार को जनपद में स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे परख 2023 के अंतर्गत कक्षा तीन व कक्षा छह तथा कक्षा नौ के विद्यार्थियों की योग्यता का आंकलन किया गया।
शुक्रवार को संविलियन विद्यालय बिर्रा में फील्ड इन्वेस्टिगेटर डॉ. पुष्पेंद्र सिंह द्वारा कक्षा छह में अध्यनरत तीस विद्यार्थियों का आकलन ओएमआर शीट के माध्यम से किया। परख 2023 के अंतर्गत बच्चों की भाषा एवं गणित की दक्षताओं का आकलन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बहुविकल्पीय प्रश्नों के द्वारा विद्यार्थियों को ओएमआर शीट के माध्यम से अपने जवाब देने हैं साथ ही उनकी परिवेश संबंधी जानकारी एकत्र की गई। जिससे भविष्य में उन्हें अच्छी सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें। सर्वे में प्रधानाध्यापिका निर्मला कुमारी, सुकीर्ति सेंगर, सपना मदनावत, क्षमा, सुधा कुमारी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?