संभल हिंसा में महिला पत्थरबाज गिरफ्तार: सीओ पर फायरिंग करने वाला सलीम भी पकड़ा
जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल में शामिल सलीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर सीओ पर फायरिंग और कारतूस लूटने का आरोप है। पत्थरबाजी के वीडियो के आधार पर हिंदूपुरा खेड़ा की एक महिला को भी गिरफ्तार किया है।
![संभल हिंसा में महिला पत्थरबाज गिरफ्तार: सीओ पर फायरिंग करने वाला सलीम भी पकड़ा](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_677baab4e5908.jpg)
संभल (आरएनआई) जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल में एक और गिरफ्तारी हुई है। मोहल्ला नाला निवासी सलीम पर बवाल के दौरान सीओ अनुज चौधरी पर गोली चलाने का भी आरोप है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह पुलिसकर्मियों से कारतूस लूट में भी शामिल था। उसके पास से पुलिसकर्मियों से लूटे गए पांच कारतूस और 312 बोर का एक तमंचा बरामद हुआ है।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि घटना के बाद से सलीम दिल्ली के सीलमपुर इलाके में रहकर मजदूरी कर रहा था। वहां से लौटने पर उसको गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान जो बवाल हुआ था उसमें सीओ अनुज चौधरी पर फायर किया गया था।
वीडियो के आधार पर आरोपी सलीम की पहचान हुई थी। आरोपी की तलाश की जा रही थी। रविवार को भूरे खां की जियारत के नजदीक से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि घटना में शामिल 52 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। इसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं।
दूसरी ओर नखासा थाना पुलिस ने हिंदूपुरा खेड़ा निवासी एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला का पत्थरबाजी करते हुए वीडियो सामने आया था। इसके आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई है।
24 नवंबर को हुए बवाल में संभल कोतवाली में पांच और नखासा थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई थीं। इसमें 40 नामजद और 2750 अज्ञात आरोपी बनाए गए थे। जिसमें 52 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। 450 आरोपियों की फोटो सामने आई है। इसमें 91 आरोपी ऐसे हैं जिनको वांछित घोषित कर दिया गया है।
यह आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे हैं। एसपी का कहना है कि इन आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी कराया जाएगा। यदि इसके बाद भी आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो इनाम घोषित किए जाने की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)