संदिग्ध अवस्था में जंगल में लटका मिला नव विवाहिता का शव, मायके पक्ष ने लगाया ससुरालियों पर हत्या का आरोप
![संदिग्ध अवस्था में जंगल में लटका मिला नव विवाहिता का शव, मायके पक्ष ने लगाया ससुरालियों पर हत्या का आरोप](https://www.rni.news/uploads/images/202408/image_870x_66cf24e5066a7.jpg)
कछौना/हरदोई (आरएनआई) कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम गढ़ी निवासी नवविवाहित महिला ने संदिग्ध अवस्था में बुधवार की सुबह कटियामऊ के जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली कछौना के ग्राम गढ़ी निवासी प्रदीप कुमार की पत्नी संगीता उम्र लगभग 22 वर्ष ने बुधवार की सुबह कटियामऊ के जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक नवविवाहिता के पिता बृज किशोर निवासी कटियामऊ ने बताया कि पुत्री की शादी 2 वर्ष पहले हिंदू रीति रिवाज के अनुसार की थी। ससुराल पक्ष के लोग आए दिन ज्यादा दहेज की मांग करते प्रताड़ित करते थे। बुधवार को ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या कर फांसी की घटना का रूप दिया। मृतका का नवजात शिशु 3 माह का है। इस घटना की सूचना पर कछौना पुलिस प्रभारी निरीक्षक व तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। कछौना पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)