संघ प्रमुख मोहन भागवत ने किया गो संवर्धन केंद्र का लोकार्पण
संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने दीनदयाल गो विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र सहित एडमिन ब्लॉक, क्लास रूम और बायोगैस जनरेटर चलित बुनकर केंद्र का लोकार्पण किया।
मथुरा, (आरएनआई) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार दोपहर फरह के दीनदयाल धाम पहुंचे। यहां उन्होंने गो संवर्धन केंद्र का लोकार्पण किया। इससे पूर्व मोहन भागवत 2009 में दीनदयाल धाम आए थे। संघ के पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि मोहन भागवत का यह दौरा किसी भी चुनावी हलचल से बिल्कुल अलग है। कार्यक्रम व मोहन भागवत के स्वागत के लिए दीनदयाल गऊ ग्राम परखम भव्य रूप से सजाया गया है।
मंगलवार दोपहर दो बजे 20 करोड़ की लागत से निर्मित दीनदयाल गो विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र सहित एडमिन ब्लॉक, क्लास रूम और बायोगैस जनरेटर चलित बुनकर केंद्र का लोकार्पण किया। साथ ही आयुष पशु चिकित्सा संस्थान का शिलान्यास, पाठ्य पुस्तक विमोचन, गाय के आधार पर बनी फिल्म गोदान पोस्टर का भी विमोचन किया।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?