संकेत सूचक न होने के कारण निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर कार पलटी एक की हालत गंभीर
कछौना, हरदोई( आरएनआई )कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत लखनऊ हरदोई पालिका हाइवे पर ज्ञानपुर तिराहे पर बन रहें ओवरब्रिज के निर्माणाधीन में बीती रात पर्याप्त संकेत सूचक न लगे होने के कारण एक चौपाइयां वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वर्तमान समय में लखनऊ पलिया हाईवे एनएच 731 का निर्माण कार्य युद्ध स्तर से चल रहा है। जिसमें ज्ञानपुर तिराहे पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माणाधीन पुल में सही तरीके से संकेत सूचक न लगे होने के कारण अक्सर वाहन ने निर्माणाधीन पुल पर चले जाते हैं। बीती रात इसी के चलते एक चौपहिया वाहन उछलकर पलट गया। जिसमें 24 बी०एच० 9430 पी० वाहन में अमित वर्मा पुत्र नरेंद्र उम्र 40 वर्ष, कंचन वर्मा पत्नी अमित वर्मा उम्र 35 वर्ष व अंशिका पुत्री अमित वर्मा, वेदांश पुत्र अमित वर्मा उम्र 4 वर्ष निवासीगण सत्यप्रेम नगर थाना नवाबगंज जनपद बाराबंकी घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर इमरजेंसी वाहन को सूचना दी गई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम न उठाए जाने व लोगों द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी के चलते सड़क हादसों में इजाफा हो गया है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं गिरती है।
What's Your Reaction?