संकल्प संस्था ने बलिदानियों को दीप व मोमबत्तियां जलाकर दी श्रद्धांजलि

एडीएम, एसपी सिटी व एसडीएम सदर ने किया माल्यार्पण

Aug 9, 2023 - 21:19
Aug 9, 2023 - 21:23
 0  810
संकल्प संस्था ने बलिदानियों को दीप व मोमबत्तियां जलाकर दी श्रद्धांजलि

शाहजहांपुर। रचनात्मक संस्था संकल्प के तत्वावधान में खिरनी बाग स्थित बिस्मिल उद्यान में काकोरी ट्रेन एक्शन स्मृति दिवस पर अमर बलिदानी पण्डित रामप्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक़ उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह व राजेन्द्र लाहिड़ी को दीप व मोमबत्तियां जलाकर श्रध्दासुमन अर्पित किये गए।
इस अवसर पर उनके बलिदान को याद करते हुए एडीएम संजय कुमार पाण्डेय ने कहा ' कि आज का दिवस उन तमाम बलिदानियों को नमन करने व उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने का दिन है।'
एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने कहा' कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम उस जनपद में हैं जो अमर बलिदानियों की धरा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम संजय कुमार पाण्डेय, एसपी सिटी सुधीर जायसवाल व एसडीएम सदर सौरभ सिंह ने बलिदानियों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। तदोपरांत  उपस्थित सभी लोगों के द्वारा मोमबत्तियां जलाकर श्रध्दासुमन अर्पित किए गए।
कार्यक्रम का समापन संस्था संस्थापक डॉ अवधेश मणि त्रिपाठी ने प्रार्थना व शान्ति पाठ के साथ किया।
कवि डॉ इन्दु अजनबी के संचालन में हुए आयोजन में प्रमुख रूप से अध्यक्ष हिमान्शु पाराशरी, महासचिव विजय तुली, डॉ अवनीश मिश्र, जेडी सक्सेना, प्रवीण मिश्र, चन्द्रवीर गंगू, अजय गुप्ता, धर्मेन्द्र दीक्षित, करुणेश अवस्थी, डॉ राजेन्द्र कुशवाहा, श्रवण कुमार मिश्र, डॉ एसके मिश्रा, अरुण दीक्षित, सफाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ, राकेश पाण्डेय, ज्योति गुप्ता, रचना चांदना, शशि गुप्ता, तराना जमाल, अमरजीत बाबा, अशोक मिश्र, हरीश बजाज, विनय शुक्ल, उमेश चंद्र सिंह, निमिषा मिश्रा, अतुल गुप्ता, ओएन सक्सेना, रामवीर श्रीवास्तव समेत अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow