श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध मे विशाल मौन रैली
गुना, 19 दिसंबर 2022, (आरएनआई)। 'सम्मेदशिखर की पावन भूमि करती हमसे यही पुकार, अक्ष्क्षुण रखो, अखंड रखो तुम मेरा श्रंगार, प्रेम, अहिंसा, दयाभाव ही मेरे सुंदर गहने हैं, शांति, स्नेह और भाईचारा, अस्मिता मेरी भंग न होवे, किसी कुत्सित प्रयत्नशील की' इन सब स्लोगन के पोस्टरों ओर बैनरों के साथ समस्त जैन समाज के वीर वीरांगनाओ ने हजारो की तादात में एकत्र होकर मोंन विरोध रैली निकाली। जिसमे सैकड़ों की तादात में गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, डॉक्टर, वकील, शिक्षक, पत्रकार, व्यापारी ओर कर्मचारीगण भी शामिल थे।
बता दे कि केन्द्र सरकार द्वारा श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध मे विशाल मौन रैली पूरे प्रदेश और देश के हर जिलों में निकाली जाकर विरोध जताया जा रहा है।
गुना में आज सोमवार को सकल दिगंबर जैन समाज प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा आयोजित उक्त रैली में समाज ने अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करते हुए रैली में शामिल हुए।
विरोध रैली बड़े जैन मंदिरजी से प्रारम्भ होकर पंडा जी चौराहा, नई सडक, सुगन चौराहा, सदर बाज़ार, निचला बाजार, हाटरोड होते हुये कलेक्ट्रेट निकाली ओर ज्ञापन सौंपा।
मोन रैली अपने निर्धारित समय पर शुरू हुई जिसमें हजारों की तादात में महिला, पुरुष, बच्चे-बच्चिया ओर वृद्ध शामिल होकर विरोध प्रदर्शन कर रैली को सफल बनाया। जैन वीर बंधुओं ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
What's Your Reaction?