श्री शांतिनाथ दिगंबर बाजार मंदिर पर मनाई गई वीर शासन जयंती

ध्वजारोहण और शांति विधान का आयोजन हुआ

Jul 4, 2023 - 17:00
 0  810
श्री शांतिनाथ दिगंबर बाजार मंदिर पर मनाई गई वीर शासन जयंती

गुना। श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन बाजार मंदिर पर विशेषण जयंती बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ मनाई गई यह जानकारी देते हुए धर्मेन्द्र बज एवं वैभव पांडया ने बताया कि इससे जयंती के अवसर पर शांति धारा और अभिषेक के पश्चात जयपुर से पधारे ब्रह्मचारी विनोद भैया जी के सानिध्य में और उनके निर्देशन में ध्वजारोहण किया गया और ध्वज पताका फहराई गई। इस मौके पर ध्वजारोहण का सौभाग्य विनोद कुमार प्रदीप कुमार पांडे परिवार को प्राप्त हुआ ध्वजारोहण के पश्चात वीर शासन जयंती के अवसर पर पूजा की गई और तत्पश्चात बाल ब्रह्मचारी विनोद भैया के निर्देशन में संगीतमय शांतिनाथ विधान का आयोजन हुआ जिसमें सभी सा धर्मी जनों ने बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ मूलनायक1008 शांतिनाथ भगवान की प्रतिमा के समक्ष अर्घ्य अर्पित किए। इस अवसर पर श्री शांतिनाथ बाजार मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष पूनमचंद पाटनी उपाध्यक्ष जैनेंद्र झांझेरी मंत्री रविंद्र बज कोषाध्यक्ष विनोद पांडया प्रकाश पाटोदी वैभव पंड्या अंकुर पांडया विनय कुमार जैन एडवोकेट पदम चंद जैन एडवोकेट सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0