श्री राम कथा मंडप हेतु हुआ भूमिपूजन
![श्री राम कथा मंडप हेतु हुआ भूमिपूजन](https://www.rni.news/uploads/images/202402/image_870x_65d462de97918.jpg)
शाहजांहपुर (आरएनआई) स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में दिनांक 25 फरवरी से प्रारंभ होने वाली संत श्री विजय कौशल जी की राम कथा के लिए भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन ईशान कोण एवं अभिजीत मुहूर्त में ठीक ग्यारह बजकर पचास मिनट पर आरंभ हुआ। पूजन पंडित आदेश पाण्डे व पंडित धीरज मिश्रा के द्वारा सम्पन्न कराया गया एवं एस एस कॉलेज के सचिव डॉ अवनीश मिश्र एवं श्री शंकर मुमुक्षु विद्या पीठ के सचिव श्री अशोक अग्रवाल के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम माता गौरी एवं भगवान गणपति का पूजन किया गया, तदुपरांत नवग्रहों एवं श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी की आराधना एवं पूजा की गई। पूजन के साथ ही हनुमत ध्वज की स्थापना भी की गई। पूजन के दौरान धर्म की विजय, अधर्म के नाश, संसार के सभी प्राणियों में सद्भावना एवं विश्व कल्याण हेतु प्रार्थना की गई। पूजन सम्पन्न होने के उपरांत 5000 भक्तों के बैठने हेतु मंडप की तैयारी का कार्य आरंभ हुआ। पूजन के समय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो राकेश कुमार आजाद, उपप्राचार्य प्रो अनुराग अग्रवाल, विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयशंकर ओझा, प्रो प्रभात शुक्ला प्रो आलोक मिश्रा, प्रो मधुकर श्याम शुक्ला, डॉ आलोक कुमार सिंह, डॉ शालीन कुमार सिंह, डॉ आदर्श पांडेय, डॉ विजय तिवारी, डॉ प्रमोद यादव, डॉ राम शंकर पांडेय, डॉ श्रीकांत मिश्रा, डॉ कविता भटनागर, डॉ शिशिर शुक्ला, श्री राजनंदन सिंह राजपूत, सुधाकर गुप्ता, डॉ अजीत यादव, डॉ दिनेश, डॉ कमलेश बाजपेयी, श्री शिवओम शर्मा, श्री नितिन शुक्ला, श्री गौरव गुप्ता, डॉ प्रज्ज्वल पुंडीर, रश्मि राठौर, डॉ मुमताज हुसैन, डॉ केशव शुक्ला, डॉ दीपक सिंह, डॉ नीलू कुमार, अवनीश चौहान, डॉ धर्मवीर सिंह, डॉ पदमजा मिश्रा, डॉ संदीप अवस्थी, राहुल तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)