श्री तुलसी नारायण विवाह महोत्सव का मां कात्यायनी शक्तिपीठ ने किया आयोजन
श्री तुलसी नारायण विवाह महोत्सव का मां कात्यायनी शक्तिपीठ ने किया आयोजन
हरदोई(RNI)शाहाबाद नगर स्थित मां कात्यायनी शक्तिपीठ शाहाबाद के संस्थापक स्वामी आत्मानंद गिरि जी महाराज द्वारा आयोजित श्री तुलसी नारायण विवाह महोत्सव बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। महोत्सव में हरिद्वार से पधारे दशनाम जूना अखाड़ा के जगद्गुरु महामण्डलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि जी महाराज व राष्ट्रीय स्वयंसेवक अवध क्षेत्र के सामाजिक समरसता प्रमुख राजकिशोर का भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने महामण्डलेश्वर व समरसता प्रमुख को फूल मालाओं से लाद दिया। महोत्सव में पधारे लोगों को सम्बोधित करते हुये स्वामी यतींद्रानंद जी महाराज ने कहा कि सभी लोगों को मंदिरों में जाकर ईश्वर की पूजा अर्चना करना चाहिए। आधुनिक दौर में लोगों ने मंदिरों में न जाकर अपने घरों में प्लास्टिक निर्मित भगवान की प्रतिमाये रखकर मंदिर बनाया जा रहा है। यह उचित नहीं है। श्री महामण्लेश्वर ने ईश्वर के विभिन्न रूप का लोगों द्वारा वेश धारण कर जुलूस निकाल कर झूमने पर रोष व्यक्त करते हुते कहा कि भगवान के मंदिर में मूर्ति के सामने स्वयं को नचाने से ही कल्याण हो सकता है।उन्होंने कहा कि देश में धर्म आधारित राजनीति होनी चाहिए। धार्मिक भाव से ही देश व समाज का कल्याण सम्भव है। भगवान तुलसी नारायण की बारात नगर के कटरा मोहल्ला स्थित शहनाई मैरिज हाल से बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ ढोल नगाड़े वह बैण्ड बाजा के साथ नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली गयी।जिसका लोगों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। धूमधड़ाके साथ नगर के मोहल्ला पटकाना स्थित मां कात्यायनी शक्तिपीठ पर पहुंचीं। जहां तुलसी नारायण का विधिपूर्वक वैवाहिक संस्कार हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने तुलसी नारायण विवाह में कन्यादान भी किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला समरसता प्रमुख नीरज श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, डाक्टर मुरारी लाल गुप्ता, डाक्टर सुरेश अग्निहोत्री, हरविंदर सिंह, अरुण श्रीवास्तव,मधुप मिश्रा,पीयूष गुप्ता,सुभाष रस्तोगी,देश दीपक,विशाल गुप्ता समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?