श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर जनपद में श्रद्धा भक्ति की बही रसधार 

Sep 7, 2023 - 18:43
Sep 7, 2023 - 18:44
 0  972
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर जनपद में श्रद्धा भक्ति की बही रसधार 

शाहजहांपुर। (आरएनआई) सोलह कलाओं से परिपूर्ण योगेश्वर भगवान कृष्ण के जन्मदिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी को संपूर्ण जनपद में भव्यता पूर्वक एवं पूर्ण श्रद्धा से मनाया जा रहा है ।नगर सहित संपूर्ण जनपद के मंदिरों की सजावट और शोभा देखते ही बनती है ,विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने अपने घरों के पूजा ग्रह तथा मंदिरों को भांति भांति तरह से सजाया है। जहां तक नगर क्षेत्र का प्रश्न है यहां विश्वनाथ मंदिर ,बनखंडी नाथ मंदिर ,त्रिलोकी नाथ मंदिर, हनुमत धाम स्थित मंदिरों सहित सभी मंदिरों को भक्तों ने अपनी श्रद्धा के रंगों से सजाया है तथा प्रकाश व्यवस्था भी की है साथ ही प्रशासन और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त रही ।इस पावन पर्व के अवसर पर प्रतिनिधि ने कुछ भक्तजनों से वार्ता करके उनके प्रभु के प्रति श्रद्धा भावों को समझने तथा सम्मुख रखने का प्रयास भी किया है ।इसी क्रम में विमल तिवारी कहते हैं कि - "प्रभु श्री कृष्ण संपूर्ण सृष्टि के पालक है ,जीवन दाता है ,उनकी कृपा अखंड श्रद्धा एवं भक्ति से प्राप्त हो सकती है।" शिक्षक  देवेश त्रिपाठी का कहना है कि -"इस संसार के प्रत्येक कण में कृष्ण व्याप्त है हमें पल-पल चैतन्य रहकर चराचर में उनके दर्शन करने चाहिए ।" इसी क्रम में शिक्षका सुमन पांडे का मानना है- "कि हमारी पूजा और भक्ति तभी फलदाई होती है जब व्यक्ति अपने सत्कर्मों पर चलता है तथा वाणी पर नियंत्रण रखकर किसी चराचर को आघात नहीं पहुंचाता है ।" एक अन्य श्रद्धालु हर्षित पांडे का मानना है - "की भगवत कृपा तभी प्राप्त होती है जब हम पूर्ण जिम्मेदारी से अपना कर्म करें किंतु उसे प्रभु के चरणों में समर्पित करते रहे उन्होंने कहा कि व्यक्ति अपने को माध्यम समझते हुए सत्कर्मों के साथ जीवन यात्रा पूर्ण करें।


फिलहाल इस पावन दिवस पर ऐसा लग रहा है सृष्टि का प्रत्येक कारण प्रफुल्लित है और पूर्ण मनोयोग से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मना रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow