श्रीनाथ धाम में ब्रज विभूति एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह धूमधाम से संपन्न
वृन्दावन। (आरएनआई) गांधी मार्ग स्थित श्रीनाथ धाम में चल रहे सप्त दिवसीय 27वें अष्टोत्तरशत श्रीमद्भागवत सप्ताह पारायण एवं कथा महोत्सव के अंतर्गत सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ।जिसमें संत जयकिशोर शरण महाराज, भागवताचार्य श्रीहरि सुरेश महाराज, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, प्रमुख समाजसेवी विपिन अग्रवाल मुकुट वाले, सोहनलाल शर्मा एडवोकेट एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विपुल गोयल को "ब्रज विभूति सम्मान" से अलंकृत किया गया।इसके अलावा वर्ष 2023 में विभिन्न विद्यालयों से प्रथम श्रेणी में सर्वोच्च अंकों के साथ हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र व 1000 रुपए की धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर के.एम. अग्रवाल ने कहा कि यही एकमात्र ऐसा भागवत मंच है, जहां पर विद्वानों एवं मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाता है।जो कि विगत 27 वर्षों से लगातार चल रहा है।
भागवत भूषण डॉ. मनोज मोहन शास्त्री ने कहा कि विद्वानों एवं संतों का सम्मान करके हम स्वयं गौरवान्वित होते हैं।उन्होंने भुवालका जन कल्याण ट्रस्ट की प्रमुख ट्रस्टी श्रीमती माला भुवालका का एवं श्रीधरभुवालका के प्रति आभार व्यक्त किया।जिनके सौजन्य से यह कार्यक्रम संपन्न हो रहा है।
समारोह की अध्यक्षता प्रमुख शिक्षाविद् नामदेव शर्मा ने की तथा मुख्य अतिथि नियो न्यूज नेटवर्क, मथुरा के चेयरमैन अनिल शर्मा रहे।
इस अवसर पर ब्रज किशोर त्रिपाठी, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, राहुल पटेल, वेदपाल शर्मा, ठाकुर विजय सिंह, मीरा शास्त्री, चंद्रकांता ठाकुर आदि की उपस्थिति विशेष रही।संचालन के प्रोफेसर के.एम.अग्रवाल ने किया।धन्यवाद ज्ञापन डॉ.मनोज मोहन शास्त्री ने किया।
(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
What's Your Reaction?