श्रीकृष्ण मन्दिरम् "आचार्य कुटी" में पंच दिवसीय द्वितीय ब्रह्मोत्सव धूमधाम से प्रारंभ
(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)
![श्रीकृष्ण मन्दिरम् "आचार्य कुटी" में पंच दिवसीय द्वितीय ब्रह्मोत्सव धूमधाम से प्रारंभ](https://www.rni.news/uploads/images/202405/image_870x_6634adc04d633.jpg)
वृन्दावन (आरएनआई) रामनगर कॉलोनी स्थित श्रीकृष्ण मन्दिरम् "आचार्य कुटी" में पंच दिवसीय द्वितीय ब्रह्मोत्सव श्रीकृष्ण मन्दिरम् "आचार्य कुटी" के संस्थापक अध्यक्ष श्रीमज्जगदगरू स्वामी रामप्रपन्नाचार्य महाराज के पावन सानिध्य में अत्यंत श्रद्धा व धूमधाम के साथ प्रारंभ हुआ।
ब्रह्मोत्सव का शुभारंभ प्रात: काल वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य ठाकुर विग्रहों के पूजन-अर्चन के साथ हुआ।इसके साथ ही यज्ञाचार्य सम्पत कुमार "राजू स्वामी" (रंगजी मंदिर, वृन्दावन) के आचार्यत्व में वृहद यज्ञ भी आरंभ हुआ।
ब्रह्मोत्सव के मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि ब्रह्मोत्सव के अंतर्गत दिनांक 4 से 5 मई 2024 पर्यन्त मानस प्रपन्न स्वामी भानुदेवाचार्य महाराज अपनी सुमधुर वाणी में अपराह्न 3 से सायं 5 बजे तक श्रीमद्भक्तमाल की कथा का रसास्वादन कराएंगे।रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक रासलीला का अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक मंचन किया जाएगा। 5 मई को सायं 5 बजे से मंदिर परिसर में गाजे-बाजे के साथ भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी। 6 मई को मध्याह्न 12 बजे तदीयाराधन वृहद भंडारा आयोजित होगा।
महोत्सव में स्वामी मधूसूदनाचार्य महाराज, रामगोपाल, जीतू, हरिहर, महेश, सुदर्शन, मुन्ना, रामबाबू, डॉ. राधाकांत शर्मा, श्याम बिहारी, रजनीश, शमन एवं अमन आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)