शौहर जेल में होने के बाबजूद बेगम शकीला ने चुनाव जीत कर रचा इतिहास
उषा पाठक
चर्चित चेहरा
----------------
शौहर जेल में होने के बाबजूद बेगम शकीला ने चुनाव जीत कर रचा इतिहास।
-------------------------------------
उषा पाठक
वरिष्ठ पत्रकार।
नयी दिल्ली, 20 फरवरी 2023 (आरएनआई)। कहते हैं, समय बदलते देर नहीं लगता है।यह कहावत दिल्ली की सर्वाधिक महत्वपूर्ण सीलमपुर वार्ड संख्या 225 से निर्दलीय पार्षद बेगम शकीला अफजाल के जीवन में देखने को मिलता है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर के एक गरीब परिवार में जन्मी शकीला की निकाह 28 जून 1997 को आजादी की लड़ाई में विभिन्न जेलों में रहे लाल खान के परपोते अफजाल से हुयी।अफजाल अपने पर दादा के नक़्शे कदम पर चलने बाला व्यक्ति था,इसी वजह से ही उन्होंने कम उम्र से राजनीतिक मामलों में रूचि लेने लगा था।जीवन जापन के लिए छोटा मोटा व्यवसाय भी करता था,जो आज भी जीविकोपार्जन का साधन बना है।
बेगम शकीला के पति अफजाल ने वर्ष 2007 में कांग्रेस के खिलाफ विधान सभा का चुनाव क्या लड़ा,कई प्रतिद्वंदी खड़े हो गए। उसे गुंडा एक्ट में जेल में बंद कर दिया गया।शौहर के जेल में रहने के दौरान बेगम शकीला ने वर्ष 2012 में बीएसपी की टिकट पर पार्षद की चुनाव लड़ी और पहली बार में ही जीत हासिल कर ली।
बकौल बेगम शकीला वह उस समय राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानती थीं।छोटे छोटे बच्चे थे।घर की माली हालत ठीक नहीं थी।पति हाजी अफजाल को झूठे मामले में जेल भेज दिया गया था।हालत इतनी ख़राब थी क़ि बच्चों की जिम्मेदारी के साथ अदालती कार्रवाई का भी सामना करना पड़ रहा था।
उर्दू एवं अरबी भाषा की जानकार बेगम शकीला ने बताया कि इस चुनाव से पहले किसी ने सलाह दी कि अगर वह चुनाव जीत जायेगी तो उनके पति को शायद कुछ राहत मिल जाय।वह राजनीति से अज्ञान होने के बाबजूद इसमें कूद पड़ी।इस हालत की जानकारी बसपा के नेताओं को मिली।उन्होंने मुझे टिकट दे दिया।चुनाव प्रचार के दौरान वह अपने मासूम बच्चों को लेकर घर घर गयीं।लोगों ने असीम प्यार दिया और वह पहली बार में पार्षद बन गयी।
मजदूर एवं दूधिये स्व.हाजी जफरुद्दीन की सात औलादों में एक बेगम शकीला ने बताया कि पार्षद बनने के बाद उन्होंने निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की।इस वजह से लोगों ने दूसरी बार वर्ष 2017 में भी उन्हें चुन लिया।तबतक पति हाजी अफजाल भी सजा पूरी कर जेल से छूटकर आ गए।इसके बाद घरेलू जिंदगी पटरी पर लौटने लगी और आज वह खुश हैं।
पार्षद शकीला कहती हैं, कि वह रोज घरों में जाकर मिलती हैं।उन्होंने अपने इस कार्यकाल के दौरान इलाके की सफाई,सड़कों का निर्माण,पेयजल की व्यवस्था,स्कूलों एवं अस्पतालों के निर्माण कराये।गरीबों एवं असहायों को हर संभव मदद की।इसी वजह से लोगों ने उन्हें तीसरी बार वर्ष 2022 में भी मौका दिया है।
बेगम शकीला ने बताया कि इस कार्यकाल में उनकी प्राथमिकताओं में इलाके में गैस पाईप लाईन एवं आईटीआई की स्थापना कराना है।इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री से गुहार लगायी है।
What's Your Reaction?