शुरू हुआ मुकाबला, भारत छह विकेट पर 180 रन के पार, जडेजा ने अर्धशतक जड़ा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी जारी है।
ब्रिस्बेन (आरएनआई) बारिश से करीब एक घंटे तक खेल बाधित रहने के बाद अब फिर से मैच की शुरुआत हो चुकी है। फिलहाल जडेजा और नीतीश क्रीज पर हैं। भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए अभी भी 60+ रन की जरूरत है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के 445 रन से टीम इंडिया 260+ रन पीछे है।
गाबा में बारिश रुक गई है और अंपायरों ने निरीक्षण के बाद मैच फिर शुरू कराने का फैसला किया है। भारतीय समयानुसार मुकाबला सुबह 11 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में छह विकेट पर 180 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर रवींद्र जडेजा 52 और नीतीश कुमार रेड्डी नौ रन बनाकर मौजूद हैं।
बारिश की वजह से फिर से खेल को रोका गया है। अभी कुछ देर पहले लंच ब्रेक के दौरान बारिश हुई थी, जिसकी वजह से मैच को रोका गया था। भारत ने छह विकेट गंवाकर 180 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा ने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने बैट को तलवारबाजी वाले अंदाज में लहराकर जश्न मनाया। इस सीरीज में यह जडेजा का पहला मैच है और पहली पारी में ही उन्होंने अर्धशतक जमा दिया। इससे पहले पर्थ में सुंदर और एडिलेड में अश्विन खेले थे। जडेजा के रन बनाने से भारत का लोअर ऑर्डर मजबूत हुआ है। फॉलोऑन से बचने के लिए टीम इंडिया को अब 66 रन की जरूरत है। जडेजा के साथ नीतीश रेड्डी क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 39 रन की साझेदारी हो चुकी है।
रवींद्र जडेजा ने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने बैट को तलवारबाजी वाले अंदाज में लहराकर जश्न मनाया। इस सीरीज में यह जडेजा का पहला मैच है और पहली पारी में ही उन्होंने अर्धशतक जमा दिया। इससे पहले सुंदर और अश्विन खेले थे। जडेजा के रन बनाने से भारत का लोअर ऑर्डर मजबूत हुआ है। भारत का स्कोर फिलहाल छह विकेट पर 180 रन से ज्यादा है। फॉलोऑन से बचने के लिए टीम इंडिया को अब 66 रन की जरूरत है। जडेजा के साथ नीतीश रेड्डी क्रीज पर हैं।
लंच ब्रेक के दौरान ही गाबा में तेज बारिश होने लगी। इस वजह से मैच को कुछ देर और रोका गया।अब कवर्स हटाए जा रहे हैं। सुपरसोपर्स अपना काम कर रहे हैं। थोड़ी देर में मैच की फिर से शुरुआत हो सकती है।
चौथे दिन लंच तक भारत ने छह विकेट पर 167 रन बना लिए हैं। बारिश से हुए खेल को नुकसान की वजह से आज पहला सत्र करीब तीन घंटे का रहा। फिलहाल रवींद्र जडेजा 41 रन और नीतीश रेड्डी सात रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच अब तक 26 रन की साझेदारी हो चुकी है। टीम इंडिया को फॉलोऑन बचाने के लिए अभी और 79 रन की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत ऑस्ट्रेलिया से अभी 278 रन पीछे है।
भारत ने आज चार विकेट पर 51 रन से आगे खेलना शुरू किया। हालांकि, जल्द ही रोहित शर्मा के रूप में टीम को पांचवां झटका लगा। रोहित 10 रन बनाकर कमिंस का शिकार बने। इसके बाद राहुल ने जडेजा के साथ 67 रन की साझेदारी निभाई। राहुल शतक से चूक गए और 139 गेंद में आठ चौके की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले सोमवार को यशस्वी चार रन, गिल एक रन, विराट तीन रन और पंत नौ रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क और कमिंस ने दो-दो विकेट लिए। हेजलवुड भी चोट लगने से पहले एक विकेट ले चुके थे। उन्होंने विराट को आउट किया था।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?