ॐ नमः शिवाय जप पाठ एवं निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा परीक्षण शिविर के साथ तीन दिवसीय अवधूत देशना पर्व प्रारम्भ

Jan 14, 2024 - 20:15
Jan 14, 2024 - 20:16
 0  432
ॐ नमः शिवाय जप पाठ एवं निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा परीक्षण शिविर के साथ तीन दिवसीय अवधूत देशना पर्व प्रारम्भ

सुलतानपुर (आरएनआई) नवनाथों में प्रथम नाथ योगीराज अघोराचार्य बाबा सत्यनाथ की पावन तपोभूमि अघोरपीठ सत्यनाथ मठ अल्देमऊ नूरपुर कादीपुर में त्रिदिवसीय मकर संक्रांति महोत्सव अवधूत देशना पर्व ओम नमः शिवाय पंचाक्षरी जप पाठ के साथ निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अघोराचार्य बाबा सत्यनाथ के चित्र पर मठ के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली बाबा व कादीपुर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव एवं दिल्ली के प्रख्यात चिकित्सक डॉ आर के भगत दीप प्रज्वलन पुष्पार्चन के साथ निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया।

शुभारंभ अवसर पर पीठाधीश्वर अवधूत कपाली बाबा ने कहा कि आज समस्त समाज किन्हीं न किन्हीं बीमारियों से ग्रसित है।इस सुदूर ग्रामीणांचल में अभावग्रस्त गरीब इलाज के अभाव में असमय मृत्यु को प्राप्त कर रहे हैं। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर आम जन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान चलाया है।

आज आयोजित इस शिविर में दिल्ली, लखनऊ व स्थानीय चिकित्सक के साथ साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अनुभवी चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। निःशुल्क जांच एवं स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में डॉ आर के भगत दिल्ली, डॉ विवेक लखनऊ, डॉ आशुतोष श्रीवास्तव लखनऊ, सीएचसी कादीपुर के डॉ मिथिलेश वर्मा, डॉ राजेश बरनवाल,एलटी सुशील कुमार, फर्मासिस्ट डॉ इन्द्रपाल वर्मा, दुर्गा प्रसाद जायसवाल, वैद्य गजेन्द्र प्रताप, सन्तोष प्रजापति 462 मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरित किया।

 शुभारंभ अवसर पर भारतीय उद्योग ब्यापार मण्डल कादीपुर अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल,बार एसोसिएशन कादीपुर पूर्व अध्यक्ष दयाराम पाण्डेय एडवोकेट, आशु कवि मथुरा प्रसाद सिंह जटायु,संजय सिंह एडवोकेट, सुरेंद्र प्रताप सिंह,पवन सक्सेना कानपुर,मनु श्रीवास्तव कानपुर, आचार्य नीरज मिश्रा , टिंकू सिंह, बृजेश मिश्र, उपेन्द्र सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow