शिवपुरी में 40 परिवारों ने बौद्ध धर्म अपनाया
शिवपुरी (आरएनआई) जिले के करैरा के बहगवां गांव में 40 जाटव परिवारों ने 31 जनवरी को छुआ-छूत से अपमानित होकर छोड़ा सनातन धर्म, ब्रह्मा विष्णु महेश को न मामने की खाई कसम, अपनाया बौद्ध धर्म, गांव के सरपंच गजेंद्र रावत ने कहा छुआछूत नहीं हुआ, उन्हें बहला फुसलाकर कराया धर्म परिवर्तन।
यह बोले कलेक्टर
यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है। मैं पता करवाता हूं कि आखिर इतने परिवारों ने एक साथ धर्म परिवर्तन क्यों किया। इस मामले की गहराई से पड़ताल करना जरूरी है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति सिर्फ एक दिन में धर्म परिवर्तन कर ले, यह संभव नहीं है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी। -रविन्द्र कुमार चौधरी, कलेक्टर, शिवपुरी।
What's Your Reaction?