शिक्षा, सुरक्षा व सुखद वातावरण ही मिशन शक्ति का उद्देश्य : प्रो. राकेश

Nov 5, 2023 - 14:55
Nov 5, 2023 - 14:55
 0  432
शिक्षा, सुरक्षा व सुखद वातावरण ही मिशन शक्ति का उद्देश्य : प्रो. राकेश

शाहजांहपुर, (आरएनआई) मिशन शक्ति अभियान के  फेज 4.0 के अंतर्गत स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ प्राचार्य प्रो० (डॉ) राकेश कुमार आजाद ने  मिशन शक्ति की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया । इस रैली का उद्देश्य मिशन शक्ति अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार और आम जन को इस अभियान से जोड़ना था। इस अवसर पर प्रो आजाद ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा, बालिका शिक्षा, महिलाओं को सुरक्षित एवं सुखद कार्य वातावरण प्रदान करना एवं महिलाओं को उनसे संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करना है ।महाविद्यालय के उपप्राचार्य प्रो (डॉ) अनुराग अग्रवाल  ने बालिका शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि छात्राएं आत्मनिर्भर बने और अपने आप को कभी भी कमजोर महसूस न करें क्योंकि आज के युग में बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में बालकों से कम नहीं है।इस अवसर पर शिक्षक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो मीना शर्मा ने छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा के लिए  1090, 181, 112, 1076 आदि हेल्पलाइन नंबर चलाए जा रहे हैं जिनका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती अर्चना गर्ग ने कहा कि बेटियों की पढ़ाई, स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन, निराश्रित महिला योजना, बाल संरक्षण सेवाएं जैसी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। मिशन शक्ति का उद्देश्य इन कल्याण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना है।

कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती अर्चना गर्ग के निर्देशन में चित्रकला विभाग द्वारा" बालिका शिक्षित होगी तो समाज और राष्ट्र सशक्त होगा" विषय पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राधा देवी, द्वितीय किंजल और तृतीय स्थान शाहनूर बानो ने प्राप्त किया। 

इसी क्रम में अंग्रेजी विभाग की सुश्री रचना शुक्ला के निर्देशन में "लैंगिक समानता" विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के लगभग 25 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए अपने अपने विचारों का प्रस्तुतीकरण किया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रंजीत सिंह ,द्वितीय निशा सिंह एवं तृतीय स्थान कमल वर्मा ने प्राप्त किया।

 कार्यक्रमों के क्रम मे अर्थशास्त्र विभाग की डॉ पूजा बाजपेई के निर्देशन में एकता दौड़ का आयोजन किया जिसमें महाविद्यालय के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्रों में अखिलेश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर अजय गुप्ता तथा तृतीय स्थान पर कमल वर्मा रहे। छात्राओं की दौड़ में भावना देवी एवं रितू वर्मा प्रथम स्थान पर, निशा गुप्ता द्वितीय स्थान पर तथा सीमा देवी तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रमों में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ आदित्य कुमार सिंह, डॉ शालीन कुमार सिंह, डॉ रमेश  चंद्रा एवं डॉ प्रज्ज्वल पुंडीर ने निभाई।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow