शिक्षक सोनी आत्महत्या मामला : आरोपी छतर सिंह और राजीव पर मामला दर्ज

Apr 28, 2023 - 12:45
 0  1.4k

गुना। बमोरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक शिक्षक द्वारा स्कूल के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी छतर सिंह लोधा और राजीव यादव के विरुद्ध धारा 306, 34 का मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है। 

मामले अनुसार आरोपी छतरसिंह लोधा सीएसी बमोरी एवं राजीव यादव बी.ई.ओ.के विरूद्ध जांच पर से पृथम दृष्टया अपराध धारा 306 , 34 भादवि का पाया जाने से पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। 

दिनांक 18/04/23 को सूचनाकर्ता लक्ष्मीनारायण लोधा के द्वारा सूचना दी गई कि प्राथमिक शाला गमरियों के टपरे के शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार सोनी के द्वारा फाँसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली गई है । जिस पर मर्ग क्रं 09/23 कायम कर अग्रिम जाँच में मृतक धर्मेंन्द्र कुमार सोनी की माँ श्रीमति प्रभा सोनी पत्नि काशीराम सोनी उम्र 72 वर्ष निवासी दुर्गा कालोनी पोस्ट ऑफिस के सामने गुना , पिता  काशीराम सोनी एवं पत्नि प्रिति सोनी के कथन लेखबद्ध किये गये जिन्होंने अपने कथनों में बताया कि सीएसी बमौरी छतर सिंह लोधी एवं बीईओ राजीव यादव के द्वारा काफी समय से धर्मेंन्द्र कुमार सोनी को मानसिक व आर्थिक रुप से परेशान किया जा रहा था एवं दोनों के द्वारा इतनी मानसिक प्रताड़ना दी कि धर्मेन्द्र कुमार सोनी ने दिनांक 18/04/23 को फाँसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।

शिक्षक ध्रर्मेंन्द्र कुमार सोनी के पास से मौके पर जप्त सुसाइड नोट में भी इस बात की पुष्टि की गई है कि सीएसी छतर सिंह लोधा एवं बीईओ राजीव यादव ने मृतक को इतना मानसिक प्रताड़ित किया जिससे उसे आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ रहा है ।
मर्ग जाँच पर से आरोपीगणों सीएसी बमौरी छतर सिंह लोधा एवं बीईओ राजीव यादव ने शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार सोनी को अत्यधिक मानसिक प्रताड़ित किया जिससे दिनांक 18/04/23 को शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार सोनी ने शासकीय प्राथमिक शाला गमरियों के टपरे स्थित स्कूल के कमरे में फाँसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जो उक्त अपराध धारा 306,34 का मामला दर्ज किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0