शिक्षक दिवस पर अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित
शिक्षक दिवस पर अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित
हरदोई (RNI) मंगली पुरवा फाटक स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल व विद्या सिंह पब्लिक स्कूल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत रत्न देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करके याद किया गया तथा उनके कार्यों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया गया। विद्यालय संस्थापक अखिलेश सिंह ने कहा कि देश की भविष्य के निर्माण में शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान रहता है इस मौके पर विद्यालय में समय-समय पर होने वाले विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाली शिक्षिका अर्पिता सिंह व कविता सिंह, को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा शिक्षिका विनीता शुक्ला को विद्यालय में होने वाली हर प्रकार की एक्टिविटीज में सहयोग करने के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी वी सबसे वरिष्ट शिक्षिका राजेश कुमारी गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। अन्य सम्मानित होने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं में मनसा बाजपेई, आरती वर्मा, सोनी तिवारी, प्रज्ञा तिवारी आरती मिश्रा, पूजा सिंह अपर्णा,कोमल,सानिया, रेखा, पूजा, नजरीन,शिवानी, शशिबाला,प्रियंका, पायल, सोनम,राम प्रकाश पांडे, अशोक गुप्ता, देवेश प्रसाद सिंह भूपेश सिंह अभिनव सिंह,संजय गुप्ता, शुभम सिंह आदि शामिल रहे। प्रबंधक मुकेश सिंह ने विद्यालय में अपनी मेहनत व लगन से बच्चों को शिक्षित व संस्कृत बनाने में अपना पूरा सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?