शिक्षक की मौत के बाद म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

Apr 26, 2023 - 10:15
 0  2.7k
शिक्षक की मौत के बाद म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन
शिक्षक की मौत के बाद म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन
शिक्षक की मौत के बाद म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

आरोन। बमोरी विकास खंड मैं पदस्थ शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सोनी द्वारा 18 अप्रैल को पदाँकित संस्था में आत्महत्या के मामले में  एफ आई आर नहीं होने पर मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार आरोन को सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि धर्मेंद्र कुमार सोनी शिक्षक प्राथमिक विद्यालय गमरिया के टपरा गांव में पदस्थ थे उनको विगत वर्षों से तत्कालीन  सी ए सी  बी ई ओ बमोरी द्वारा मानसिक रूप से आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा था जिससे विवश होकर पदाँकित संस्था प्राथमिक विद्यालय गमरिया  के टपरा में ही फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी मृतक शिक्षक से एक सोसाइट नोट पुलिस थाना बमोरीने बरामद किया था संघ के द्वारा ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से मांग की गई हैं कि सोसाइट नोट की निष्पक्ष जाँच किसी वरिष्ठ अधिकारी से जाँच कराकर दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ भृष्टाचार निवारण अधिनियम व आत्महत्या के लिए विवस करने की विभिन्न धाराओं मैं प्रकरण पंजीबद्ध किया जावे एवं परिवार के एक सदस्य को शीघ्र ही अनुकंपा नियुक्ति दिलाई जावे व पीड़ित परिवार को बच्चों की पढाई एवं आर्थिक सहायता के रुप मे बीस लाख रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिए जावे  इस अवसर पर म.प्र.रा.क.संघ तहसील अध्यक्ष रामगोपाल साहू सचिव मोहनसिंह परिहार कर्मचारी काँग्रेस अध्यक्ष दिलवर खान आजाद अध्यापक संघ अध्यक्ष घनश्याम रघुवंशी राज्य शिक्षक संघ अध्यक्ष घनश्याम शर्मा भगवतसिंह नरवरिया संजय जैन कपिल औदिच्य मनोज औझा रमेशचंद्र लोधी   एनओपीएस जिला अध्यक्ष रमेश अहिरवार दिनेश जाटव रामप्रकाश शर्मा संजय बागडी मुकेश चतुर्वेदी हुक्म सिंह अभिषेक मीना सुनील कुशवाहा ओमप्रकाश शर्मा रामनारायण भार्गव मोहनसिंह मीना राज्य कर्मचारी संघ की माँगों का म.प्र कर्मचारी काँग्रेस आजाक्स सहित अन्य कर्मचारिओं संगठनों ने समर्थन किया इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या कर्मचारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0