शिक्षकों ने शिक्षा भवन से कचहरी तक मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर कराया अपनी ताकत का एहसास 

Aug 9, 2023 - 19:26
Aug 9, 2023 - 22:16
 0  189

अयोध्या। (आरएनआई) प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या के शिक्षकों ने बुधवार को शिक्षा भवन से कचहरी तक मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर अपनी ताकत का एहसास कराया । शिक्षा भवन से माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश पांडे की अगुवाई में  निकले शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, निशुल्क चिकित्सा लाभ, तदर्थ शिक्षकों के वेतन बहाली, सहित 16 सूत्रीय मांगो के समर्थन में जमकर नारे लगाए। शिक्षक हमारी मांगे पूरी हो चाहे जो मजबूरी हो पुरानी पेंशन बहाल करो बहाल करो बहाल करो आदि नारों की तख्तियां लेकर कचहरी  गेट पहुंचे जहां,जहाँ  माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश पांडे ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन हम शिक्षकों का अधिकार है जिसे हम लेकर ही रहेंगे। श्री पांडे ने कहा सरकार और शासन शिक्षकों का उत्पीड़न कर रही है जिससे शिक्षक डर जाएं लेकिन शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है वह किसी की अत्याचारों से डरने वाला नहीं हमारे संगठन का स्वर्णिम इतिहास रहा है हमने जो चाहा उसे हासिल किया है यदि हम सब संगठित रहेंगे तो सरकार और शासन को हमारी मांगे माननी ही पड़ेगी। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आलोक तिवारी ने कहा कि हमारा संगठन सदन से लेकर सड़क तक शिक्षकों के लिए संघर्ष कर रहा है केवल हमको संगठित रहना है हम संगठित रहेंगे तो सरकार और शासन हमारा कुछ भी बिगाड़ नहीं सकती है हमारे सभी परलब्धियां हमको हासिल होगी । जबकि सरकार और शासन हमको आपस में बाटकर हमारा शोषण तथा उत्पीड़न करना चाहती है  । माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष था मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी  ने 2005 से पूर्व के चयनित शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ तुरंत दिए जाने की मांग उठाई उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2004 तक के सभी शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिल गया है तो राज्य सरकार को केंद्र सरकार का अनुसरण करके पुरानी पेंशन का लाभ दे देना चाहिए। रैली में माध्यमिक शिक्षक संघ के  जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी , प्रधानाचार्य देवव्रत सिंह,महानगर अध्यक्ष अनूप पांडे ,महानगर मंत्री डॉ पंकज शुक्ला, संदीप ओझा, पंकज सिंह भूपेंद्र तिवारी कमलेश पांडे महेंद्र कॉल संतोष यादव प्रेम जी आनंद, संत सिंह डॉ रंजीत वर्मा, उमापति वर्मा, विनोद मिश्रा, हरि नारायण ओझा, दीनानाथ पांडे, सुजीत त्रिपाठी, पंकज सिंह, विनीत मिश्रा, रमेश पाठक,  उमेश वर्मा, सुनील दुबे, अनिल पांडे ,सच्चिदानंद शुक्ला ,अरुण दुबे, रमाशंकर यादव,  राजेश पांडेय, संदीप चक्रवर्ती मोतीलाल ,सुनील वर्मा दलसिंहार वर्मा अरविंद कुमार ,कृष्णानंद तिवारी, विजय श्रीवास्तव ,अशोक मिश्रा, आदि उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Kumar Mukesh Senior Journalist, Writer, Anchor