शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समयसीमा में कराना सुनिश्चित करेंः-डीएम
हरदोई (आरएनआई) आज तहसील सण्डीला में आहूत सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन, सम्पूर्ण समाधान एवं थाना दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समयसीमा में कराना सुनिश्चित करें।
समाधान दिवस में ग्राम पंचायत गौहानी ब्लाक कछौना तथा ब्लाक कोथावां के ग्राम शिवपुरी एवं पिपरी में गरीबों की पट्टे एवं अन्य सरकारी भूमि पर अवैध रूप से किये कब्जों की शिकायतों पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित क्षेत्र के नायब तहसीलदार, कानूनगों तथा लेखपालों को निर्देश दिये कि पुलिस बल के साथ टीम बनाकर सभी सरकारी भूमि को खाली कराकर कब्जा मुक्त कराये और कब्जा करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करें। आवास आवंटन की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने पीडी तथा जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये प्राप्त शिकायतों की जांच करें और अपात्र लोगों के आवास आवंटन निरस्त करायें। विद्युत विभाग की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि उपभोक्ताओं के गलत बिल ठीक करायें और क्षेत्र में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति करायें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपराध से संबंधित शिकायतों पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गरीबों की एवं अन्य सरकारी भूमि पर कब्जा करने, सताने तथा धमकी देने वाले अपराधियों को चिहिंत करें और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजें। समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी सण्डीला, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पीडी, डीडीओ, डीएफओ, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य सभी जिलास्तरीय अधिकारी, बीडीओ, ईओ, सीडीपीओ, थानाध्यक्ष, कानूनगो तथा लेखपाल आदि उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?