शाहाबाद: भाजपा में संघर्षशील कार्यकर्ताओं का होता है सम्मान- परिवहन मंत्री
![शाहाबाद: भाजपा में संघर्षशील कार्यकर्ताओं का होता है सम्मान- परिवहन मंत्री](https://www.rni.news/uploads/images/202404/image_870x_6627d8b5cbe3d.jpg)
शाहाबाद हरदोई।उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा भारतीय जनता पार्टी में संघर्षशील कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दिया जाता है। इसी सम्मान के खातिर मोदी जी का परिवार बढ़ता जा रहा है। परिवहन मंत्री महुआ टोला स्थित रॉयल मैरिज हॉल में भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में बोल रहे थे। पांच घंटा विलंब से पहुंचे परिवहन मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से विलंब होने की क्षमा याचना करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा अपने सभी वादे पूरे कर दिखाए। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें संघर्षशील कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दिया जाता है और कार्यकर्ता को कब कहां पार्टी पहुंचा दे इसका किसी को पता नहीं रहता। हां इतना जरूर है जिसने पार्टी के लिए किया है पार्टी उसका सम्मान जरूर करती है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से तन, मन और पूर्ण निष्ठा और लगन से पार्टी प्रत्याशी को जीताने की अपील की और कहा सभी बूथ अध्यक्ष अपने-अपने बूथ पर पार्टी प्रत्याशी को जीतने का संकल्प लें तो 400 का लक्ष्य बहुत आसानी से तय किया जा सकता है। शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक और प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा इस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन इसलिए किया गया था कि हो सकता कि 13 मई तक हम अपने कार्यकर्ताओं से न मिल सकें। क्योंकि अब कार्यकर्ता बैठक नहीं हो पाएंगी । केवल जनसभाएं होंगी। लेकिन आपको संकल्प लेना है कि बूथ पर दूसरे लोगों का फट्टा न बिछ पाए। उन्होंने कहा कुछ आपके विरोधी भी पार्टी में शामिल हो रहे हैं लेकिन इसका मलाल न करें। भारतीय जनता पार्टी का कुनबा बढ़ता जा रहा है । उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा आप सब कार्यकर्ताओं के साथ मोदी की ताकत है। आपको भारतीय जनता पार्टी ने एक ऐसा नेता दिया है। जो विश्व गुरु बनने जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की और कहा केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताकर लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करें और केंद्र में तीसरी बार मोदी जी की सरकार बनाकर उनको प्रधानमंत्री बनाएं। सांसद एवं प्रत्याशी जयप्रकाश रावत ने सभी बूथ अध्यक्षों और पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि यह चुनाव हमारा और आपका चुनाव नहीं है यह चुनाव देश का चुनाव है। प्रधानमंत्री का चुनाव है, इसलिए आप सभी पूरी निष्ठा और लगन के साथ कार्य करें और लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करें। इस मौके पर जिला प्रभारी शंकर लाल लोधी, शाहाबाद ब्लाक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र, टोडरपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्यामू त्रिवेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह, रामनाथ त्रिपाठी, राम जी तिवारी सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)