शाहाबाद: बब्बू के वालिद को पूर्व मंत्री ने श्रद्धांजलि दी

शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद विधान सभा के पूर्व विधायक और नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन आसिफ खां बब्बू के पिता की मृत्यु पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। बुधवार गुरुवार की मध्य रात्रि 2 बजे पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू के पिता का बीमारी के चलते लखनऊ के एक निजी अस्पताल में स्वर्गवास हो गया था। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप अपने समाजवादी साथियों सहित पूर्व विधायक के आवास पहुंचे। उन्होंने उनके पिता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूर्व सांसद दाऊद अहमद, बीएन डिग्री एवं फार्मेसी कालेज के चेयरमैन अरशद सिद्दीकी सहित बहुत से नेताओं ने पूर्व विधायक के आवास पहुंचकर उनके पिता को श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर नगर पालिका के सभासद,पूर्व सभासद, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पूर्व विधायक के तमाम शुभचिंतक एवं समर्थक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






