शाहाबाद: फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले चार दहशतगर्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Dec 17, 2024 - 18:52
Dec 17, 2024 - 18:54
 0  675
शाहाबाद: फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले चार दहशतगर्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल
फायरिंग करने वाले दहशतगर्त पुलिस की गिरफ्त में

शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन के टुमुरकी तिराहा पर फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले चार दहशतगर्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दहशतगर्दों के पास से एक तमंचा भी बरामद किया गया। शाहाबाद कोतवाली पुलिस को सोमवार की रात्रि तकरीबन 8:00 बजे रेलवे स्टेशन के टुमुरकी तिराहे पर फायरिंग करके दहशत फैलाने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की। बताया जाता है विशाल राठौर निवासी सिकंदरपुर कल्लू द्वारा डाला मोड़े जाने को लेकर विवाद हुआ था। जिस पर कार सवार चले गए बाद में कार सवार वापस आए और तिराहा पर स्विफ्ट कार यूपी 30 क्यू 87 00 की खिड़की से तमंचा निकालकर फायर करके फरार हो गए। इस सिलसिले में पुलिस ने मंझिला थाना क्षेत्र के ग्राम मंझिला निवासी ओमेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह एवं इसाई पुरवा निवासी अभीज्य सिंह एवं मुकेश राठौर को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से एक तमंचा भी बरामद हुआ। सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow