शाहाबाद पाली मार्ग पर आगमपुर पुलिया पर वैकल्पिक मार्ग बनकर तैयार,आज शाम तक शुरू हो जायेगा आवागमन
हरदोई (आरएनआई )गत 10जुलाई को गर्रा नदी में आयी भंयकर बाढ़ से शाहाबाद पाली मार्ग पर आगमपुर के पास पुलिया बह गयी थी।जिसके कारण इस मार्ग आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया था। आवागमन बंद होने के कारण लोगों का शाहाबाद तहसील मुख्यालय से सम्पर्क कट गया स्कूली बच्चों को अपने स्कूल पहुंचना सम्भव नहीं हो पा रहा था। जनता की इस बड़ी समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक व उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी बेहद संजीदा दिखाई दी। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सुमंत कुमार को साथ लेकर टूटी पुलिया का निरीक्षण कर क्षेत्रीय जनता की इस समस्या के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी विभाग ने पूरी तरह से तत्परता दिखाते हुए उसी दिन शाम को काम शुरू करा दिया। पानी कीचड से भरी टूटी पुलिया में फंसे कंक्रीट को हटाने में दो जेसीबी लगातार काम करती रही ।इधर हरपालपुर के अर्जुनपुर से पैंटून पुल के लिए कैप्सूल ,गाटर व पटले लाये गये । जिन्हें डालने में लगभग 4दिन लग गये। वैकल्पिक मार्ग पर निर्माण कार्य में लगे मजदूर व जेसीबी चालकों ने रात दिन भारी मशक्कत कर काम को पूरा किया है।इन मजदूरों की मेहनत निश्चित रूप से सराहनीय है। वैकल्पिक मार्ग के निर्माण में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सुमंत कुमार अपने जेई व अन्य कार्मिकों के साथ कड़ी धूप में पूरा पूरा दिन मैदान में डटे रहे तब जाकर 10वे दिन वैकल्पिक मार्ग का कार्य अपने अन्तिम दौर में पहुंच सका है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अथक प्रयास के बाद आज शाम तक पाली शाहाबाद मार्ग पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू की सम्भावना है। वैकल्पिक मार्ग बन जाने की जानकारी से जहां एक ओर स्कूली बच्चों में खुशी का माहौल है वहीं क्षेत्रीय जनता ने राहत की सांस ली है। पीडब्ल्यूडी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सुमंत कुमार ने दूरभाष पर बताया कि आज दोपहर बाद पाली शाहाबाद मार्ग का संचालन सुचारू रूप से शुरू करा दिया जाएगा। इस मार्ग पर बड़े वाहनों का संचालन बंद रहेगा।केवल हल्के वाहन ही निकल सकेंगे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)