शाहाबाद: नालियों में पड़े हैं कूड़ेदान, सड़कों पर डाला जा रहा कूड़ा

Nov 4, 2024 - 19:58
Nov 4, 2024 - 20:25
 0  405
शाहाबाद: नालियों में पड़े हैं कूड़ेदान, सड़कों पर डाला जा रहा कूड़ा
नाली में पड़ा कूड़ेदान

शाहाबाद हरदोई  (आरएनआई) शासन द्वारा नगर को स्वच्छ करने के लिए सूखे और गीले कूड़े के लिए जगह-जगह कूड़ा दान रखवाये गए हैं लेकिन इस तस्वीर में रखवाया गया कूड़ा दान हमारे पाठक साफ देख सकते हैं कि कहां रखा हुआ है। नगर पालिका के सफाई कर्मचारी और सफाई नायक प्रतिदिन इस कूड़ेदान के पास सड़क के ऊपर पड़ा कूड़ा उठा रहे हैं लेकिन उनको यह कूड़ा दान नाली में नहीं दिख रहा है। अगर इस कूड़ा दान को नाली से निकाल कर बाहर रख दिया जाए तो शायद पानी का निकास सुचार रूप से हो जाएगा। मोहल्ला दिलेरगंज में पठकाना मोड़ के सामने यह कूड़ा दान नाली के ठीक बीचो-बीच पड़ा हुआ है। यहां के मोहल्ला वासी सड़क पर कूड़ा डालते हैं और प्रतिदिन सफाई कर्मचारी कूड़े को उठाकर ट्रैक्टर ट्राली में डाल लेते हैं। सफाई नायक भी साथ में होते हैं लेकिन नाली में पड़ा हुआ यह कूड़ा दान सफाई कर्मचारियों और सफाई नायकों को नहीं दिख रहा है। कूड़ा दान नाली के ठीक बीच में होने की वजह से पानी का निकास अवरूद्ध हो गया है। पिछले दो सप्ताह से नाली के अंदर यह कूड़ा दान पड़ा हुआ है। सफाई नायकों और सफाई कर्मचारियों की लंबी फौज इस मार्ग से प्रतिदिन गुजरती है लेकिन मजाल क्या कोई भी कर्मचारी इस कूड़ेदान को निकाल कर बाहर रख दें। नाली में पड़े इस कूड़ेदान से स्पष्ट होता है की सफाई के प्रति नगर पालिका के सफाई कर्मचारी सफाई नायक कितने जागरूक हैं ?

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0