शाहाबाद:पालिका के पक्ष रखने पर हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

Sep 6, 2024 - 16:32
Sep 6, 2024 - 21:39
 0  189
शाहाबाद:पालिका के पक्ष रखने पर हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

शाहाबाद, हरदोई। शाहाबाद नगरपालिका क्षेत्र के लगभग दो सैकड़ा व्यापारियों की दुकानों के खिलाफ एक समिति द्वारा जनहित याचिका दुकानदारों पर दायर करके दुकानें हटाकर नाले की सफाई के संबंध में हाईकोर्ट में दायर की गई थी। इन दुकानों का एलाटमेंट लगभग 74 वर्ष पूर्व हुआ था, और इन दुकानों से सैकड़ों परिवारों का भरण पोषण चल रहा है। इस संबंध में दुकानदारों ने बताया नगरपालिका शाहाबाद द्वारा व्यापारियों को उनके भरण पोषण के लिए दुकानें कई दशक पहले एलाट की गई थी,और इन दुकानों के नीचे से निकले नाले से पानी निकास में कोई अड़चन भी नही आती है। जब हाईकोर्ट में याचिका पहुंची तो कोर्ट के आदेश के बाद नगरपालिका ने कमेटी गठित करके दुकानों का सर्वे करवाकर देखा तो दुकानों की माप सही थी, नाले में कोई पानी रुकावट नही मिला। नगर पालिका ने पूरी जांच करके माननीय उच्च न्यायालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। कोर्ट में हुई जनहित याचिका के क्रम में नगरपालिका ने नाले की सफाई सुनिश्चित करके माननीय न्यायालय को अपना पक्ष रखा,तदोपरांत याचिकाकर्ता द्वारा नगरपालिका को माननीय न्यायालय का निर्णय सही रूप से न पालन करने के लिए कोर्ट आफ कंटेंप्ट किया, जिस पर 4 सितंबर को माननीय हाईकोर्ट के जज ने उक्त मामले पर सुनवाई के बाद याचिका को खारिज कर दिया है। इस निर्णय से पिछले कई दिनों से परेशान सैकड़ों दुकानदारों को आज राहत मिली। फिलहाल कोर्ट के फैसले से व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। इधर अपने परिवार की जीविका चला रहे सैकड़ों दुकानदार जीवनयापन के लिए काफी भयभीत थे और उनके परिवार मायूस थे, जिनके चेहरों पर आज कोर्ट के निर्णय के बाद मुस्कान देखने को मिली।दुकानदारों ने इस संबंध में नगरपालिका की निष्पक्ष जांच पर खुशी जताई और नगरपालिका अध्यक्ष नसरीन बानो के सहयोग के लिए उनका भी आभार व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow