शाहजहांपुर में भीषण हादसा: ट्रक की टक्कर से टाटा मैजिक सवार चार लोगों की मौत, 16 घायल
शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र में बुधवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ। ट्रक की टक्कर से टाटा मैजिक सवार चार लोगों की मौत हो गई। 16 लोग घायल हुए हैं। ये सभी लोग हरियाणा मजदूरी करने जा रहे थे।

शाहजहांपुर (आरएनआई) शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र में बदायूं मार्ग पर मदनपुर और बिचौला मार्ग पर बुधवार रात टाटा मैजिक और ट्रक की टक्कर हो गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं। घायलों को फर्रुखाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह घटनास्थल पर मंजर देख लोग सन्न रह गए थे। जहां पर हादसा हुआ, वहां हाईवे खून से लाल हो गया था।
बुधवार की रात करीब 11:15 बजे तेज गति से आ रहे ट्रक और टाटा मैजिक वाहन में टक्कर हो गई। हादसे का बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पीआरवी की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में श्यामवती (60 वर्ष) पत्नी मोहनलाल निवासी ग्राम कछलिय़ा, थाना टडियावा, हरदोई और शर्मीला (26 वर्ष) पत्नी अरुण निवासी थाना महोली, सीतापुर की मौके पर ही मौत हो गई।
लवकुश (30 वर्ष) पुत्र नीलकंठ निवासी ग्राम फकरपुर, थाना पिसावां, सीतापुर और रामकुमारी (35 वर्ष) पत्नी महेंद्र निवासी सिद्धपुर, थाना खितौला, लखीमपुर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा 16 यात्री घायल हुए हैं। सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने बताया कि पिकअप सवार सभी लोग मजदूरी करने सीतापुर से हरियाणा जा रहे थे। हादसा करने वाले ट्रक की तलाश की जा रही है।
ये लोग हुए घायल
1.रोशन पुत्र प्रसादी निवासी ग्राम नवदिया, थाना पिसावां, जनपद सीतापुर
2. ठाकुर प्रसाद पुत्र नत्थूलाल निवासी ग्राम फकरपुर, थाना पिसावां, जनपद सीतापुर
3. संगम पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम रुकदीनपुर, थाना पिसावां, जनपद सीतापुर
4. अरुण पुत्र राजकुमार निवासी थाना महोली, जनपद सीतापुर
5. छोटी बिटिया पत्नी राहुल प्रसाद निवासी ग्राम रमुआपुर, थाना महोली, जनपद सीतापुर
6. रजनेश पुत्र बिरजू निवासी जलालपुर, थाना महोली, जनपद सीतापुर
7. रेखा पत्नी दिनेश निवासी वजीरनगर, थाना पिसावां, जनपद सीतापुर
8. संध्या पुत्री अरुण निवासी थाना महोली, जनपद सीतापुर
9. सूर्यांश पुत्र अरुण निवासी थाना महोली, जनपद सीतापुर
10. शिवानी पुत्री दिनेश निवासी ग्राम वजीरनगर, थाना पिसावां, जनपद सीतापुर
11. रामू पुत्र दिनेश निवासी ग्राम वजीरनगर, थाना पिसावां, जनपद सीतापुर
12. रितिका पुत्र राहुल प्रसाद निवासी रमुआपुर, थाना महोली, जनपद सीतापुर
13. उपेंद्र सिंह पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम मड्डैया, थाना मोहम्मदी, जनपद खीरी
14. गोलू पुत्र महेंद्र निवासी सिद्धपुर, थाना खितौला, जनपद खीरी
15. अरुण पुत्र जगराम निवासी अयारी, थाना टडियावां, हरदोई
16. कमलकिशोर पुत्र रामू निवासी ग्राम कछलिया, थाना टडियावां, जनपद हरदोई
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






