शाहजहांपुर: पुवायाँ विधायक ने कोरोकुईयां शारदा नहर पुल के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
पुलों को मजबूती से बनाने के दिए निर्देश
![शाहजहांपुर: पुवायाँ विधायक ने कोरोकुईयां शारदा नहर पुल के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण](https://www.rni.news/uploads/images/202311/image_870x_654b84350e6f9.jpg)
पुवायाँ/शाहजहांपुर (आरएनआई) आज जनप्रिय भाजपा पुवायाँ विधायक श्री चेतराम जी ने पुवायाँ से सिंधौली मार्ग के मध्य NHAI विभाग द्वारा कराये जा रहे कोरोकुईयां नहर पुल निर्माण कार्य का आकस्मिक निरिक्षण किया।
जहाँ ठेकेदार, फोरमैन व लेवर मौके पर मौजूद मिले। ठेकेदार से निर्माण कार्य की जानकारी कर आदेशित किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार कार्य कराया जाय। मानक के विपरीत घटिया कार्य की शिकायत मिली तो उनके खिलाफ शासन स्तर से जांच कराकर सख्त से सख्त कार्यवाही कराऊंगा।
जनमानस के आवागमन की समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा पुवायाँ से खुटार रोड के मध्य भैंसी नदी, कोरोकुईयां व खंन्नोत नदी पर पुलों का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य काफी मंद गति से हो रहा है। जिस पर विधायक जी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में होने वाले किसी भी विकास कार्य में गुणवत्ता की कमी पाई गई तो काम करने वाली संस्थाओं वा ठेकेदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान देखा कि उपयोग में लाई जा रही सरिया मौरंग बजरी गिट्टी आदि की सामग्री के मानकों में भी संदेह है।
विगत वर्षों में घटिया सामग्री से हुए निर्माण के कारण जलालाबाद स्थित कोलाघाट पुल टूटने से क्षेत्र के लाखों लोगों को आवागमन में काफ़ी असुविधा हो रही है।
जिसको देखते हुए विधायक जी ने कहा कि यदि पुलों के निर्माण कार्य के मानकों में अनियमितता पाई गई तो कार्यदाई संस्था के खिलाफ शासन स्तर से जांच कराने में कोई भी संकोच नहीं करूंगा। हमारी भाजपा सरकार नियमों एवं मानको का विशेष ध्यान रखती है तथा अनियमितता पाये जाने पर त्वरित कार्यवाही करती है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)