शासकीय राशन माफियाओं पर चांचौडा थाना पुलिस की कार्यवाही, पीडीएस के चावल से भरी पिकअप पकडी, करीबन 5.5 लाख का माल मशरूका बरामद, आरोपी चालक गिरफ्तार
गुना (आरएनआई) जिले में शासकीय राशन माफियाओं पर सख्त कार्यवाही के तहत गुना पुलिस द्वारा राशन माफियाओं पर कार्यवाही के उपक्रम में चांचौडा थाना पुलिस एवं उनकी टीम द्वारा गत 23 दिसंबर को शासकीय राशन माफियाओं पर कार्यवाही करते हुये शासकीय चावल से भरा बोलेरो पिकअप वाहन पकडने में सफलता हासिल की गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 दिसंबर की रात में जिले के चांचौडा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि गुना की ओर से एक बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक MP08 GA 2143 में शासकीय राशन की दुकानों पर गरीबों को वितरण होने वाला चावल भरकर उसे बैचने के लिए राजगढ-ब्यावरा तरफ ले जाया जा रहा है । इस सूचना के मिलते ही चांचौडा थाने से टीआई संजीत मावई और उनकी पुलिस की एक टीम कार्यवाही हेतु तत्काल जोगीपुरा टोल नाके पर पहुंची और जहां पर उक्त बोलेरो पिकअप वाहन पिकअप वाहन के आने पर पुलिस द्वारा उसे रोक लिया गया, जिसके चालक ने पूछताछ पर अपना नाम विनोद पुत्र चिरोंजीलाल ओझा उम्र 33 साल निवासी ग्राम टगरैया कला हाल साहू साहू मोहल्ला कुंभराज का होना बताया।
पुलिस द्वारा उक्त पिकअप को चैक करने पर उसमें 40 कट्टों में कुल 20 क्विंटल चावल भरा हुआ पाया गया, जिसकी जांच कराने पर चावल पीडीएस के होना पाये गये।
पुलिस द्वारा चालक विनोद ओझा से चावल के संबंध में पूछने पर उसने उक्त चावल कुंभराज तरफ से भरकर लाना बताया।
परिवहन में बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक MP08 GA 2143 कीमती 05 लाख रूपये सहित कुल 5.50 लाख रूपये का माल मशरूका बरामद कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया एवं जिसके विरूद्ध चांचौडा थाने पर अप.क्र. 613/23 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
चांचौडा थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी संजीत सिंह मावई, प्रधान आरक्षक अमर सिंह कुशवाह, आरक्षक गौरीशंकर सांसी एवं आरक्षक बल्लभ चौहान शामिल है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?