शासकीय महाविद्यालय आरोन में भूतपूर्व छात्र संगठन का गठन
![शासकीय महाविद्यालय आरोन में भूतपूर्व छात्र संगठन का गठन](https://www.rni.news/uploads/images/202306/image_870x_648c855182e7c.jpg)
गुना-आरोन। आज शासकीय महाविद्यालय आरोन में महाविद्यालय प्राचार्य सुश्री महाविद्या उपाध्याय के मार्गदर्शन में भूतपूर्व छात्र संगठन एलुमिनी एसोसिएशन का गठन किया गया। जिसमें महाविद्यालय में पूर्व में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया । विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में आकर एलुमनी के कार्य कर्तव्यों को समझा तथा एलुमिनी के कार्य पूर्ण निष्ठा से संपादित करने हेतु शपथ ग्रहण की।
इस अवसर पर महाविद्यालयीन स्टाफ द्वारा भूतपूर्व छात्रों का सम्मान भी किया गया।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)