शादी के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा

भारत के स्‍टार जेवलिन थ्रो प्‍लेयर नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्‍होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी। नीरज ने इंस्‍टाग्राम पर शादी की 3 तस्‍वीरें शेयर की हैं। इसमें वह अपनी पत्‍नी और परिवार के अन्‍य लोगों के साथ नजर आ रहे हैं। कैप्‍शन में नीरज ने पत्‍नी का नाम भी बताया है।

Jan 19, 2025 - 21:36
 0  432
शादी के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा

नई दिल्‍ली (आरएनआई) भारत के स्‍टार भाला फेंक प्‍लेयर नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं। भारतीय स्‍टार ने जीवन की नई पारी की शुरुआत कर दी है। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। नीरज की इस पोस्ट ने उनके फैंस को चौंका दिया है।

नीरज ने इंस्‍टाग्राम पर शादी की 3 तस्‍वीरें शेयर की हैं। इसमें वह अपनी पत्‍नी के साथ नजर आ रहे हैं। तस्‍वीरों में परिवार के सदस्‍य और कुछ करीबी लोग भी देखे जा सकते हैं। इनमें देखा जा सकता है कि नीरज चोपड़ा मंडप में बैठे हुए हैं। इस तस्‍वीरों के साथ नीरज ने एक कैप्‍शन भी लिया है। इसमें उन्‍होंने अपनी पत्‍नी के नाम का खुलासा किया है। 

नीरज ने कैप्‍शन में लिखा- जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हैं जो हमें इस पल में एक साथ लाया। प्यार से बंधे, हमेशा खुश। बता दें कि नीरज चोपड़ा की पत्‍नी का नाम हिमानी है।

पेरिस ओलंपिक में सिल्‍वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को अमेरिकी पत्रिका 'ट्रैक एंड फील्ड न्यूज' ने 2024 में भाला फेंक में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट करार दिया था। 2024 में हुए ओलंपिक खेलों में पाकिस्तान के अरशद नदीम के बाद दूसरे स्थान पर रहने वाले नीरज चोपड़ा ने कैलिफोर्निया स्थित पत्रिका की 2024 की रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल किया है।

पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने 89.45 मीटर दूर भाला फेंका था। नीरज दूसरे स्‍थान पर रहे थे और उन्‍हें सिल्‍वर मेडल मिला था। वहीं पाकिस्‍तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था।

इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। वह ट्रैक एंड फील्ड में गोल्‍ड जीतने वाले पहले एथलीट बने थे। यह बीजिंग ओलंपिक 2008 में निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के 10 मीटर एयर राइफल में प्रदर्शन के बाद भारत का दूसरा व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्‍ड मेडल भी था।

फैंस को नीरज की शादी का बेसब्री से इंतजार भी था। सोशल मीडिया से लेकर इंटरव्‍यू तक में उनसे शादी को लेकर सवाल किए जाते थे। नीरज इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा। पेरिस ओलंपिक में सिल्‍वर जीतने के बाद नीरज की शादी की खबरें आई थीं, उन्‍होंने इससे साफ इनकार कर दिया था।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

RNI News Reportage News International (RNI) is India's growing news website which is an digital platform to news, ideas and content based article. Destination where you can catch latest happenings from all over the globe Enhancing the strength of journalism independent and unbiased.