विमानोत्सव: शांतिधारा में की उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकलने की कामना, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
गुना, (आरएनआई) सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा निकाले जा रहे दो दिवसीय वार्षिक विमानोत्सव के दूसरे दिन विमानजी की वापिसी उत्साह और उमंग के साथ हुई। इस मौके पर प्रात: 9 बजे बीजी रोड स्थित नसियांजी से श्रीजी को रजत रथ में विराजमान कर विमान नगर भ्रमण पर निकला गया। श्रीजी के विमानजी बीजी रोड, जयस्तंभ चौराहा, लक्ष्मीगंज, बैजू चौराहा, बोहरा मस्जिद चौराहा, नईसडक़, पंडाजी चौराहा से होते हुए पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे। यहां मुनिश्री आगम सागरजी एवं पुनीत सागरजी महाराज के सानिध्य में श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा हुई। इस अवसर पर नसियांजी में मुनिश्री आगम सागरजी महाराज ने उत्तरकाशी टनल में फंसे सभी मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकलने एवं इजराईल-गाजा में शांति की कामना से भगवान की वृहद शांतिधारा कराई। इस मौके पर रथ में विराजमान श्रीजी की आरती नगरवासियों ने अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों के आगे की।
विमान के दूसरे दिन समाज बड़ा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान जगह-जगह विमान जी का भव्य स्वागत हुआ। जैन श्रद्धालुओं ने अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों के आगे भगवान की आरती की। नईसडक़ पर विमानजी के आते ही उत्साह चरम पर पहुंच गया। इस मौके युवाओं द्वारा जमकर चांचड़ नृत्य किया गया। इसके पूर्व रात्रि में नसियांजी में आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन हुआ। विमानोत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से समाजबंधु शामिल हुए। इस अवसर पर अशोकनगर, विदिशा, राघौगढ़, आरोन, कुंभराज, बीनागंज, रूठियाई, म्याना, चंदेरी, शिवपुरी से बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?