शहर के प्राइवेट स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा, बच्चा हुआ गंभीर घायल
हाथरस। एक गांव के निकट स्थित एक प्राइवेट स्कूल में बुधवार की सुबह एक छत का प्लास्टर गिरने से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में को उपचार के लिए पास ही के गणेश अस्पताल ले जाया गया वहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार थाना हाथरस गेट स्थित अलीगढ़ रोड के गांव रुहेरी के निकट सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त बाइट कैरियर पब्लिक स्कूल है। बुधवार को विद्यालय में पढ़ाई चल रही थी स्कूल के बच्चे पढ़ रहे थे। साथ ही कक्षा 10 के छात्र अमन नगाइच पढ रहा था। तभी अचानक कक्षा की छत का प्लास्टर उसके सिर पर आकर गिरा और वह चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी यह स्थिति देख स्कूल में खलबली मच गई। स्कूल का स्टाफ उसे उपचार हेतु निजी चिकित्सक के यहां ले गए वहां उसके परिवार के लोगों को भी बुला लिया गया। वहां से लखन ने उसे गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया। वहीं बच्चों के चाचा ने बताया कि बच्चों के ज्यादा चोट आई है उसे रेफर कर दिया गया है। उक्त मामले के संदर्भ में बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है यह स्कूल और उसकी बिल्डिंग मानकों के अनुरूप है इसकी जांच कराई जाएगी
What's Your Reaction?