शहर के प्रमुख मार्गो के सौंदर्यीकरण के लिए किये जाएं विशिष्‍ट प्रयास - श्री सिंधिया

केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने की जिले के विकास कार्यो की समीक्षा 

Aug 12, 2024 - 22:53
Aug 12, 2024 - 22:53
 0  1.2k
शहर के प्रमुख मार्गो के सौंदर्यीकरण के लिए किये जाएं विशिष्‍ट प्रयास - श्री सिंधिया

गुना (आरएनआई) केंद्रीय मंत्री संचार एवं पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय भारत सरकार ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की अध्‍यक्षता में आज कलेक्‍ट्रेट कार्यालय सभागृह में विभिन्‍न विकास कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सीएम राइज स्‍कूल म्‍याना, क्रांतिवीर तात्‍याटोपे विश्‍वविद्यालय गुना स्‍थापना कार्य की प्रगति, जिला चिकित्‍सालय गुना के निर्माणाधीन कार्यो की समीक्षा, मेडिकल कॉलेज के लिए चिन्हित भूमि, सिंचाई के लिए संचालित परियोजनाएं - पाटई बांध, पनहेटी सिंचाई योजना, खेजड़ा अटारी सिंचाई योजना, श्री माधवराव सिंधिया सिंचाई परियोजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना, मल्‍टी र्स्‍पोट्स कॉम्‍पलेक्‍स, गुना शहर मुख्‍य मार्ग थीम रोड एवं रिंग रोड का सौंदर्यीकरण, अमृत सीवर योजना, जिले के तालाबों का चिन्‍हांकन एवं उनका सफाईकरण, गहरीकरण, सौंदर्यीकरण आदि विषयों पर विस्‍तृत समीक्षा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिये। 

संबंधित विभाग निर्माणाधीन कार्यो को समय सीमा में करें पूर्णं - श्री सिंधिया

केन्‍द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने गुना शहर के सभी मुख्‍य मार्गो पर प्रस्‍तावित प्रवेश द्वारों के लिए गुना जिले विशिष्‍ट पहचान पर आधारित थीम के लिए सुझाव मांगे गये। उन्‍होंने निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्णं किये जाएं। प्रस्‍तावित कार्यो की विस्‍तृत कार्य योजना तैयार की जाये। उन्‍होंने निर्देशित किया कि जिले में स्‍थापित होने वाले 50 बेड आयुष चिकित्‍सालय के संबंध में व्‍यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। जिला चिकित्‍सालय गुना में वर्तमान क्षमता 400 बेड से बढ़ाकर 600 बेड किया जाने का प्रस्‍ताव भेजा जावे साथ ही चिकित्‍सालय में स्‍टॉफ की कमी को पूरा करने का प्रस्‍ताव शासन को भेजा जाये। जिला चिकित्‍सालय में महिलाओं के लिए 50 बेड स्‍पेशल मेटरनिटी वार्ड एवं क्रिटीकल केयर यूनिट का कार्य समय सीमा में पूर्णं किया जाये। 

शहर के प्रमुख मार्गो के सौंदर्यीकरण के लिए किये जाएं विशिष्‍ट प्रयास - श्री सिंधिया 

श्री सिंधिया ने निर्देशित किया कि जिले के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक धार्मिक सर्किट की कार्य योजना बनाई जाये। सिंचाई परियोजनाओं के लिए वन विभाग से आवंटित होने वाली सभी भूमियों की अनुमति प्राप्‍त करने का कार्य समय सीमा तय कर पूर्णं किया जाये। शहर के चौराहों पर लगाई गई हाईमास्‍ट लाइट हटायी जाये तथा डिवाइडरों के बीच स्थित सभी डीपी को हटाया जाये। चौराहों के आधुनिक डिजाइन एवं सौंदर्यीकरण के लिए विशेष प्रयास किये जाएं। 

केन्‍द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना आदिवासी समुदाय की उन्‍नति के लिए प्रभावकारी एवं महत्‍वकांक्षी योजना है। जिले की सभी 429 पीव्‍हीटीजी बसाहटों पर निर्माणाधीन कार्यो का विभागवार विस्‍तृत ब्‍यौरा प्रस्‍तुत करें। उन्‍होंने कहा कि मल्‍टी र्स्‍पोट्स कॉम्‍पलेक्‍स गुना में टेनिस कोर्ट भी बनाये जाएं। उन्‍होंने निर्देशित किया कि जिले के सभी तालाबों की सूची तैयार कर उनके सफाईकरण, गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण के लिए कार्य योजना तैयार करें। 

इस दौरान उन्‍होंने कहा कि जिले के विकास कार्यो में जनभागीदारी भी होना चाहिये। शहर की प्रमुख संस्‍थाएं इस कार्य में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी करें, जिससे जिले का समग्र विकास हो सके। समीक्षा बैठक के उपरांत प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। उन्‍होंने गणमान्‍य नागरिकों एवं पत्रकारों से जिले के विकास के लिए सुझाव भी आमंत्रित किये। 

इस दौरान विधायक गुना  पन्नालाल शाक्य,चांचौड़ा विधायक श्रीमती प्रियंका मीना, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविन्द धाकड़, बीजेपी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, पूर्व मंत्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया, नगर पालिका गुना अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविन्द गुप्ता, नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्म सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संजीव सिंहा, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अपर कलेक्‍टर अखिलेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमति शिवानी पाण्‍डे सहित जिला स्‍तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow