मार्ग पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन करने वाले 46 नामजद 50 अज्ञात लोगों पर गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज
कछौना, हरदोई( आरएनआई)कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम बघौड़ा में एक युवक का इलाज के दौरान कछौना कस्बे के एक निजी हॉस्टल में निधन हो गया। परिजनों ने हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करते हुए वुधवार की सुबह कछौना से गौसगंज मार्ग पर ग्राम बघौड़ा में शव रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे दोनों तरफ यातायात प्रभावित हो गया। कई इमरजेंसी वाहन प्रभावित हो गए, प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण जाम से हटे। विरोध प्रदर्शन से आम जीवन व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचने पर पुलिस प्रशासन ने जाम लगने वाले नामजद 46 ग्रामीण व 50 अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
बताते चले कछौना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र में सैकड़ो हॉस्पिटल पैथोलॉजी क्लिनिक मनको को ताक पर रखकर संचालित है, जो इलाज के नाम पर मानव स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। बिना डिग्री व उचित प्रशिक्षण के भाव में प्रतिदिन आम आदमी का जीवन प्रभावित होता है। जनसंख्या के अनुपात में डॉक्टरों की कमी व सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव का फायदा यह अवैध हॉस्पिटल संचालक उठाते हैं। जिसके चलते कोई न कोई व्यक्ति प्रभावित होता है। इसी के चलते ग्राम बघौड़ा निवासी कुलदीप गौतम के भाई भानु प्रताप गौतम की तबीयत खराब हो गई थी। परिजनों ने कस्बा स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, मंगलवार को हालत गंभीर हो गई, हॉस्पिटल संचालक में रिफर कर दिया। कुछ दूरी पर जाने पर मरीज की सांसें थम गई। परिजनों ने हॉस्पिटल संचालक पर लापरवाही व बदसलूकी का आरोप लगाया। कार्यवाही न होने पर ग्रामीणों ने हॉस्पिटल संचालक के खिलाफ वुधवार की सुबह गौसगंज से कछौना संपर्क मार्ग पर शव रखकर परिजनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया। कई घंटे बाद यातायात बहाल हो गया। पुलिस प्रशासन ने 46 लोगों को नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं 191(2), 126(2), 121/15/2, 351(2), 352बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया। इस कार्यवाई से जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करने वालों में कानून का भय व्याप्त हो गया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?