शराब मुक्त समाज के लिए शराबबंदी आंदोलन 26 फरवरी को करेगा घर-घर जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत

Feb 6, 2023 - 01:20
Feb 6, 2023 - 01:20
 0  1.2k
शराब मुक्त समाज के लिए शराबबंदी आंदोलन 26 फरवरी को करेगा घर-घर जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत

सागर: लोगों को शराब की गंदी लत से मुक्त करने शराबबंदी आंदोलन पूरे प्रदेश में लोगों के घर-घर द्वार-द्वार तक पहुंचेगा . इसके लिए सागर से 'घर-घर जनसंपर्क यात्रा' की शुरुआत की जाएगी .यह निर्णय आज शराबबंदी आंदोलन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य संतोष प्रजापति ने की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से शराबबंदी आंदोलन के संस्थापक बृज बिहारी चौरसिया मौजूद रहे. श्री चौरसिया ने बताया कि शराबबंदी आंदोलन प्रदेश के कई कोनों में पहुंच चुका है एवं जिला स्तरों पर अध्यक्ष, जिला प्रभारी, एवं कार्यकारिणी का गठन हो चुका है. आंदोलन के आगे बढ़ने के साथ नियुक्तियों का दौर भी जारी है. बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से 26 फरवरी को घर-घर जनसंपर्क यात्रा का पहला कार्यक्रम सुबह 10 बजे से सदर स्थित साईं मंदिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. शराबबंदी आंदोलन के सभी सदस्य सदर साईं मंदिर में उपस्थित होकर गुरु गोविंद सिंह वार्ड, मड़िया विट्ठल नगर, भगवान गंज तक 2 किलोमीटर के क्षेत्र में घर-घर जनसंपर्क यात्रा कर लोगों से शराब मुक्त होने का आग्रह करेंगे. शराबबंदी आंदोलन सागर इकाई के अध्यक्ष पंकज सोनी ने सागर के लोगों से समाज सुधार के इस पुनीत कार्य में साथ आने का आह्वान किया है. इस अवसर पर शराबबंदी आंदोलन के सभी सदस्यों ने अपने वीडियो संदेश भी रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर जारी  किये, जो अपने तरह का एक अलग प्रयोग है. शराबबंदी आंदोलन की बैठक राष्ट्रगान के साथ शुरू हुई एवं आंदोलन से जुड़े नए सदस्यों को सम्मान पत्र दिए गए एवं संकल्प पत्र भरवाए गए. बैठक में मुख्य रूप से शराबबंदी आंदोलन के संस्थापक सदस्य बृज बिहारी चौरसिया, संतोष प्रजापति, पंकज सोनी, शिवा पुरोहित, अखिलेश मोनी केशरवानी,विजय कुमार सोनी, संजय नन्होरिया, नरेश राय, एडवोकेट पवन नन्होरिया, जतिन चौकसे, निखिल चौकसे, विशाल बाबू रोहित, एडवोकेट कल्याण सिंह दांगी, फिरदोस कुरैशी, एडवोकेट हेमराज सिंह राठौड़, शिवराज सिंह ठाकुर, जगवंदन सैनी, ज्योतिष सोनी,  एडवोकेट रजनी ठाकुर, कु. हर्षिता प्रताप सिंह, फैजल कुरेशी, संजय राव, हेमंत दुबे आदि उपस्थित थे.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0