शरद जी पत्रकारों के हितों में लड़ने वाले नेता थे: डॉ.पाठक
नयी दिल्ली, 13 जनवरी 2023, (आरएनआई)। जाने माने वरिष्ठ पत्रकार डॉ.समरेन्द्र पाठक ने कहा है कि दिवंगत शरद यादव देश के महान नेताओं में सुमार थे एवं वह समाज के कमजोर तबके के लिए अंतिम क्षणों तक आवाज बने रहे।
डॉ.पाठक ने यह बात उनके निधन पर जारी शोक संदेश में कही है।उन्होंने कहा कि शरद जी से उनका तीन दशकों का संबंध था और वे पत्रकारों के हितों के लिए सदन में बोलने बाले एक मात्र नेता थे।ऐसा हितैसी नेता मिलना अब दुर्लभ है।भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
शार्क जर्नलिस्ट फोरम एवं यूनाइटेड इंडियन जॉर्नलिस्ट एशोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तथा सेव यूएनआई मोवेमेंट के समन्वयक डॉ.पाठक ने कहा कि पत्रकारों के हितों के संबंध में जब भी उनसे कोई बात कहते वे बड़ी गौर से सुनते थे तथा उस पर कार्रवाई करते थे।पत्रकारों के हितों में संसद में दिया गया भाषण आज भी एक मिसाल है।
उन्होंने कहा कि शरद जी उनसे कई बार राजनीति में सक्रिय होने की बात कहते थे।वह पत्रकारों के हितों में चलाये गए आंदोलनों में मेरे नेतृत्व क्षमता की काफी सराहना किया करते थे।
What's Your Reaction?